News Room Post

Lalu Yadav : अब नौकरी के बदले जमीन घोटाले में मुश्किल में फंसे लालू यादव, CBI ने दो घंटे तक की पूछताछ

नई दिल्ली। चारा घोटाले में जेल की सजा काट चुके बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अब एक और मुश्किल में फंसते हुए नजर आ रहे है। दरअसल, नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में सीबीआई की टीम मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे लालू यादव से पूछताछ करने पहुंची और सवा दो घंटे तक कई सवाल दागे। आरजेडी के मुखिया से यह पूछताछ उनकी बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर हुई। इस दौरान सीबीआई ने रेल मंत्री रहते हुए नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े कई अहम सवाल लालू यादव के सामने रखे। कहा जा रहा है कि लालू यादव की तबीयत खराब है, इसलिए पूछताछ में थोड़ा ज्यादा समय लग रहा है।

आपको बता दें कि दिल्ली में बेटी मीसा भारती के घर पर लालू यादव फिलहाल रह रहे हैं। यहीं पर पूछताछ के लिए एजेंसी के अधिकारी दिल्ली में मीसा के घर पर पहुंचे। इससे पहले सोमवार को ही सीबीआई की टीम ने पटना जाकर राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। इस मामले में लालू यादव की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती का नाम भी शामिल है। लालू यादव ने दिसंबर में ही अपना किडनी ट्रांसप्लांट कराया था। लंबे समय तक वहीं रहने के बाद वह दिल्ली लौटे हैं और अब मीसा भारती के आवास पर ही हैं। इससे पहले सोमवार को कई घंटे तक सीबीआई के करीब एक दर्जन अधिकारी राबड़ी देवी के घर पहुंचे थे और उनसे पूछताछ की थी। सीबीआई के इस ऐक्शन को आरजेडी ने राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है। लालू यादव के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तो तंज कसते हुए कहा था कि सीबीआई को यहीं पर अपना दफ्तर खोल लेना चाहिए क्योंकि उन्हें आने-जाने में समय लगता है। इस मामले में कांग्रेस ने भी हमला बोला है और विपक्ष को डराने का आरोप लगाया है। यही नहीं अरविंद केजरीवाल ने भी राबड़ी देवी के घर पर सीबीआई के पहुंचने पर नाराजगी जाहिर की और विपक्ष को डराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस पर एकजुट होने की आवश्यकता है।

गौरलतब है कि इस पूरे मामले में सीबीआई ने जो चार्जशीट ने दाखिल की है उसमें 10 अक्टूबर 2022 को लालू यादव, राबड़ी देवी के अलावा 14 अन्य लोगों के नाम भी शामिल किए गए थे। सीबीआई की ओर से दावा किया गया था कि राबड़ी देवी, मीसा भारती और लालू की एक अन्य बेटी हेमा यादव के नाम से डीड तैयार करके जमीनों का ट्रांसफर कराया गया था। एजेंसी का आरोप है कि 1 लाख वर्ग फुट जमीन लालू यादव परिवार ने पटना में ले ली। इसके तहत उन्होंने मामूली रकम बेचने वाले लोगों को दी और नौकरी के बदले में जमीन पर कब्जा कर लिया था। 

Exit mobile version