News Room Post

अब L’Oreal अपने प्रोडक्ट से हटाएगी Fair शब्द, कई कंपनियां भी जल्द ले सकती है फैसला

नई दिल्ली। ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली फ्रांस की कंपनी लोरियल ग्रुप ने भी अपने प्रोडक्ट्स से फेयर शब्द हटाने का फैसला किया है। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह त्वचा के रखरखाव से संबंधित अपने प्रोडक्ट्स से काले, गोर और हल्के जैसे शब्दों को हटाएगी। बता दें कि इससे पहले यूनिलीवर ने भी इसी तरह की घोषणा की थी और कहा था कि वह अपने लोकप्रिय ब्रांड ‘फेयर एंड लवली’ से ‘फेयर’ शब्द को हटायेगी।

आपको बता दें कि सौंदर्य कंपनियां ये फैसला इसलिए उठा रही हैं कि नस्लीय रुढ़ियों के खिलाफ उठती आवाजों के बीच ये कंपनियां दबाव में हैं। अमेरिका से शुरू हुआ ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन कई देशों में फैल चुका है। ऐसे समय में यह महत्वपूर्ण हो जाता है। लोरियल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लॉरियल ग्रुप त्वचा का रंग बदलने वाले प्रोडक्ट्स को लेकर उठ रही आपत्तियों को स्वीकार करती है।

बाकी कंपनियां भी ले सकती है ये फैसला

कई और कंपनियों भी इस तरह के कदम उठा रही हैं। इसे लेकर कंपनी त्वचा संबंधी अपने सभी उत्पादों से गोरे, गोरेपन, श्वेत, सफेद, हल्का आदि शब्दों को हटाने का निर्णय लेती है।

अमेरिकी की कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने भी त्वचा को गोरा बनाने वाली क्रीम की भारत सहित दुनियाभर में बिक्री को रोक दिया। वहीं कोलकाता स्थित एफएमसीजी कंपनी इमामी ने भी कहा है कि वह स्थिति का मूल्यांकन कर रही है। कंपनी गोरापन लाने वाले ब्रांड ‘फेयर एण्ड हैंडसम’ का उत्पादन करती है। जल्दी ही इमामी भी ‘फेयर एण्ड हैंडसम’ से फेयर शब्द हटा सकती है।

Exit mobile version