News Room Post

अब महाराष्ट्र सरकार की कंगना को लेकर एक और तैयारी, उसपर लगे ड्रग्स के आरोपों की भी होगी जांच

kangana anil deshmukh

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) में ठन चुकी है। इस सब के बीच राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके मुताबिक एक्ट्रेस पर लगे ड्रग आरोपों की जांच (Drug charges investigation) की जाएगी।

दरसल, गृह मंत्री अनिल देशमुख का कहना है कि कंगना रनौत के खिलाफ ड्रग आरोपों की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच मुंबई पुलिस करेगी। इतना ही नहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री देशमुख ने कहा कि विधायक सुनील प्रभु और प्रताप सरनाइक ने विधानसभा में उन्हें निवेदन किया। इसमें उन्होंने बताया कि एक अखबार को दिए इंटरव्यू में शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने बताया कि कंगना ड्रग्स लेती हैं और उन्होंने ही कई बार उन्हें जबरन ड्रग्स देने की कोशिश की। देशमुख ने बताया कि इस बात की पूरी तफ्तीश मुंबई पुलिस करेगी।

अध्ययन सुमन का कंगना पर ड्रग्स लेने का आरोप

बता दें कि शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने कंगना पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि कंगना उनके साथ ड्रग्स लेती थीं। बता दें कि कंगना ने खुद भी ड्रग्स लेने की बात को माना है। पुलिस यह जांच करेगी कि क्या वे अभी भी ड्रग्स लेती हैं और क्या उनका ड्रग्स के का​र्टेल से कोई संबंध है।

BMC का कंगना को नोटिस

बीएमसी ने मंगलवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुबंई ऑफिस के बाहर एक नोटिस लगाया है, नागरिक निकाय की मंजूरी के बिना वहां किए गए कई परिवर्तनों की ओर इशारा करते हुए। एक नागरिक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि बीएमसी की एक टीम उपनगरीय बांद्रा में अभिनेता के पाली हिल ऑफिस गई थी और वहां नोटिस चिपका दिया था क्योंकि कोई भी मौजूद नहीं था। अधिकारी ने कहा कि बंगले में एक दर्जन से अधिक फेरबदल किए गए हैं, जैसे “शौचालय को कार्यालय के केबिन में परिवर्तित किया जा रहा है” और “सीढ़ी के किनारे नए शौचालय का निर्माण किया जा रहा है”।

Exit mobile version