News Room Post

J&K: जम्मू-कश्मीर के आतंकियों ने फिर दी मोदी सरकार को चुनौती, गृहमंत्री अमित शाह की बैठक के बाद गैर कश्मीरियों पर फेंका ग्रेनेड

sf in kashmir

श्रीनगर। पिछले कुछ समय से जारी आतंकियों की कायराना हरकत शुक्रवार रात को भी जम्मू-कश्मीर में चलती रही। रात को आतंकियों ने शोपियां जिले के अगलर जैनापोरा में गैर कश्मीरी मजदूरों को निशाना बनाया। आतंकियों ने मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका। इससे दो मजदूर घायल हुए हैं। दोनों घायलों को पास के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। यह वारदात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं पर हमले और हत्या की घटनाओं पर उच्चस्तरीय बैठक के बाद हुई। इससे साफ है कि आतंकवादी अब कश्मीर घाटी में नए सिरे से दहशत फैलाकर सरकार को चुनौती देने में जुट गए हैं।

शोपियां पुलिस ने बताया कि हमले का केस दर्ज कर सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की तलाश की जा रही है। बीते 24 घंटे में गैर कश्मीरियों पर ये तीसरा हमला है। इससे पहले गुरुवार को आतंकियों ने दो बड़े हमले किए थे। इससे घाटी दहल गई थी। गुरुवार को सुबह कुलगाम में एक बैंक में घुसकर आतंकी ने पिस्टल से फायरिंग कर बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या कर दी थी। इसके बाद गुरुवार रात को ही बडगाम जिले में दो गैर कश्मीरियों पर हमला किया गया था। इसमें बिहार के दिलखुश की मौत हो गई थी। उसका साथी पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला गोरिया घायल है।

शोपियां में मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने की घटना से पहले दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ उच्चस्तरीय बैठक की थी। बैठक में तमाम बड़े अफसर भी थे। इस बैठक में शाह ने अफसरों और सुरक्षाबलों से कहा कि टारगेट किलिंग में शामिल आतंकियों और उनके ओवर ग्राउंड वर्कर्स OGW पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का पूरी तरह सफाया करना और घुसपैठ को खत्म करना ही सरकार का लक्ष्य है।

Exit mobile version