News Room Post

CM Yogi :’अब किसी माफिया की हिम्मत नहीं किसी को धमका दे.. अतीक अशरफ की हत्या पर पहली बार बोले CM योगी

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार को पुलिस की कस्टडी में हत्या के बाद पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम योगी ने पहली बार खुले मंच से इस बारे में बात करते हुए कोई बयान दिया है। बता दें, कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में आयो‍जित एक कार्यक्रम में कहा कि यूपी में अब कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकता है। इसके साथ ही सीएम ने उत्तर प्रदेश में कानून का राज होने की बात भी कही।

आपको बता दें कि ये पहली बार है जब माफ़िया अतीक और उसके भाई की हत्या के बाद मुख्यमंत्री ने इस बारे सार्वजनिक तौर पर बात की है। जब सीएम योगी ने ये बयान दिया तो वह लखनऊ और हरदोई के बीच बनने वाले मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए केंद्र ओर यूपी सरकार के बीच एमओयू साइन होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल के साथ शामिल हुए थे।

इससे पहले आपको बता दें कि झाँसी में एक एनकाउंटर में माफिया अतीक के बेटे असद अहमद और उसके शूटर साथी गुलाम को एनकाउंटर में यूपी STF की टीम ने ढेर कर दिया था। जिसके बाद 15 अप्रैल को साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश लाए गए अतीक को जब कोर्ट से रिमांड की इजाजत मिलने की इजाजत मिलने के बाद पुलिस कस्टडी में मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था, तो हॉस्पिटल परिसर के भीतर ही तीन युवकों, लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या, और सनी ने गोली मारकर दोनों की हत्या कर दी। इसके बाद से ही सियासी बवाल भी मचा हुआ है। इससे पहले सदन में एक भाषण के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा था, कि माफियाओं को मिटटी में मिला देंगे।

Exit mobile version