News Room Post

Now Ruckus Regarding The Mosque in Mandi : शिमला के बाद अब मंडी में मस्जिद को लेकर बवाल, सड़क पर उतरे हिंदू संगठन के लोग, पुलिस ने की पानी की बौछार

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में शिमला स्थित संजौली मस्जिद को लेकर मचे विवाद के बीच अब मंडी में भी एक मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर बवाल शुरू हो गया है। हजारों की संख्या में हिंदू संगठन के लोग और स्थानीय नागरिक मंडी की सड़कों पर उतर आए हैं और मस्जिद को गिराने की मांग कर रहे हैं। वहीं प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को पानी की बौछार करनी पड़ी। मस्जिद में अवैध निर्माण का विरोध कर रहे हिंदू संगठनों ने आज रैली निकालने का आह्वान किया था।

इसी को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पहले से ही सतर्क थे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सुबह ही मस्जिद की तरफ जाने वाली रोड पर बैरिकेडिंग लगा दी थी। विवाद की आशंका के चलते जगह-जगह सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि जिस मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर विवाद है वो लगभग तीन दशक पुरानी है। आरोप है कि लोक निर्माण विभाग की जमीन पर मस्जिद कमेटी द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य करा दिया गया। इस मस्जिद का मामला मंडी नगर आयुक्त की कोर्ट में लंबित है। वहीं मामले को तूल पकड़ता देख मस्जिद कमेटी की तरफ से कल यानी गुरुवार को ही पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बनी दीवार को गिरा दिया गया है। कुछ लोग मस्जिद को सील करने की मांग कर रहे हैं।

आपको बता दें कि शिमला के संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में भी हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया था। शिमला के व्यापारियों ने कल बाजार भी बंद रखा था। इस बीच मस्जिद कमेटी ने अवैध निर्माण को खुद तोड़े जाने का एक प्रस्ताव भी कल पेश किया था। वहीं सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि शिमला में मस्जिद में अवैध निर्माण के मामले में मुस्लिम समुदाय ने खुद उसे तोड़ने की इजाजत आयोग से मांगी है। किसी भी तरह का अवैध निर्माण, चाहे वह किसी भी धर्म का हो, उस पर हमारी सरकार कार्रवाई करने के लिए तैयार है।

Exit mobile version