News Room Post

अब घर बैठे बनें भारतीय संविधान के जानकार, संविधान दिवस के मौके पर ऑनलाइन कोर्स लांच

Kiran rijjiju

26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर सरकार एक अनमोल तोहफा देने जा रही है। अब आप घर बैठकर भारतीय संविधान का कोर्स इसके जानकार बन सकते हैं बल्कि इसका सर्टिफिकेट भी हासिल कर सकते हैं। सरकार ने नलसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ के साथ मिलकर संविधान सर्टिफिकेट कोर्स शुरु किया है।

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू इस कोर्स को लॉंच करते हुए कहा कि भारतीय संविधान हमारी सबसे पवित्र पुस्तक है। संविधान पर ऑनलाइन पाठ्यक्रम के माध्यम से सभी को भारतीय संविधान की बारिकियों और खूबियों को समझने का अवसर मिलेगा।

कौन कर सकता संविधान सर्टिफिकेट कोर्स

इस ऑनलाइन कोर्स के लिए 10वीं पास होना आवश्यक है। अगर आप 10 वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं, तभी भी इसमें दाखिला ले सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि इस कोर्स के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई है।

कैसे कराया जाएगा कोर्स

संविधान सर्टिफिकेट कोर्स आप घर बैठे कर सकते हैं, क्योंकि ये ऑनलाइन माध्यम से कराया जाएगा। फिलहाल यह कोर्स सिर्फ अंग्रेजी भाषा में होगा लेकिन जल्द ही इसे हिन्दी में भी उपलब्ध कराया जाएगा। कोर्स में 15 ऑनलाइन वीडियो लेक्चर दिए जाएंगे। आपको 6 महीने में इन 15 वीडियो लेक्चर को पूरा करना होगा।

कैसे मिलेगा कोर्स का सर्टिफिकेट ?

अगर आप संविधान सर्टिफिकेट कोर्स का सर्टिफिकेट चाहते हैं तो आपको 15 लेक्चर पूरा करने के बाद ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। जिसके बाद आपको अलग-अलग सर्टिफिकेट दिया जाएगा। जो अभ्यर्थी असेसमेंट में 60 फीसदी से ज्यादा स्कोर करेंगे, उन्हें ‘सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट’ दिया जाएगा। जिन्हें 60 फीसदी से कम अंक मिलेंगे, उन्हें ‘सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन’ दिया जाएगा। जो टेस्ट नहीं देंगे और सिर्फ 15 लेक्चर पूरे करेंगे, उन्हें ‘सर्टिफिकेट ऑफ पॉर्टिसिपेशन’ मिलेगा।

भारतीय संविधान पर सर्टिफिकेट कोर्स पूरा करने के लिए आपको कोई रजिस्ट्रेशन फीस या कोर्स फीस नहीं देनी होगी। असेसमेंट और सर्टिफिकेट के लिए आपको 100 रुपये फीस देनी होगी।

कैसे करें रजिस्टर
अगर आप केंद्र सरकार और नलसार यूनिवर्सिटी द्वारा लॉन्च भारतीय संविधान पर सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं, तो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट legalaffairs.nalsar.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Exit mobile version