News Room Post

Row Over Goddess Kali: मां काली विवाद में लीना मणिमेकलाई के साथ अब फिल्म बनाने वाली टीम भी मुश्किल में, 10 लोगों पर भी केस

kali and leena manimekalai

हरिद्वार। डॉक्यूमेंट्री में मां काली को सिगरेट पीते दिखाने और एलजीबीटी का झंडा थमाने के मामले में फिल्म बनाने वाली लीना मणिमेक्कलाई के साथ अब फिल्म बनाने वाली टीम के सदस्यों की मुश्किलें भी बढ़ रही हैं। दिल्ली, यूपी और मध्यप्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में लीना पर केस दर्ज कराया गया है। मध्यप्रदेश सरकार पहले ही केंद्र सरकार से लीना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने का आग्रह कर चुकी है। लीना अभी कनाडा में हैं। उनके पास भारत का पासपोर्ट है। हरिद्वार के कनखल थाने के प्रभारी मुकेश चौहान के मुताबिक हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री विक्रम सिंह राठौर की शिकायत पर लीना के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिल्म बनाने वाली टीम के 10 सदस्यों का नाम भी एफआईआर में है।

लीना ने मां काली पर विवाद के बाद माफी न मांगते हुए लगातार ट्वीट्स भी किए थे। एक ट्वीट में उन्होंने दो ग्रामीण एक्टर्स की फोटो लगाई थी। जिसमें शिव और पार्वती के रूप में कलाकार बीड़ी पी रहे थे। बाद में लीना ने एक ट्वीट में लिखा था कि उनके लिए मां काली ‘क्वीर’ Queer हैं। यानी वो पितृसत्ता के खिलाफ खड़ी होने वाली हैं। ऐसी ट्वीट्स आने के बाद लीना के खिलाफ सोशल मीडिया पर और भी हंगामा मचा था।

लीना की फिल्म को टोरंटो के आगा खान सेंटर में प्रदर्शित किया जाना था। फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद विदेश मंत्रालय ने इसका मसला कनाडा की सरकार के सामने उठाया था। इसके बाद आगा खान सेंटर ने फिल्म के प्रदर्शन को रद्द कर दिया था। कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने बाकायदा इस बारे में बयान जारी किया था। अब लीना और उनकी टीम के सदस्यों के लिए मुश्किलें बढ़ने से मामले के और तूल पकड़ने के आसार नजर आ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक उत्तराखंड में दर्ज हुए केस पर लीना की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी।

Exit mobile version