News Room Post

Bharat Mandapam Booking Rate: अब आम लोगों के लिए भी खुले भारत मंडपम के द्वार, कोई भी करा सकता है बुक, यहां जानें रेट

नई दिल्ली। बीते दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दुनियाभर के वैश्विक नेता जी-20 सम्मेलन में शिरकत करने भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में आए थे। सम्मेलन के दौरान विभिन्न देशों के बीच कई समझौते हुए थे जिन्हें आगामी दिनों में जमीन पर उतारा जाएगा, जो कि सभी देशों के लिए हितकारी भी साबित होंगे। वहीं, जी-20 सम्मेलन के दौरान विभिन्न देशों के बीच हुए समझौते के साथ-साथ भारत मंडपम को लेकर भी सुर्खियों का बाजार गुलजार रहा था, जिसका निर्माण हाल ही में हुआ है। उधर, अब खबर आई है कि भारत मंडपम के द्वार आम लोगों के लिए भी खोल दिए गए हैं। अब आप भी चाहे तो इस कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम आयोजित करवा सकते हैं, लेकिन उससे पहले आपको इसका रेट जान लेना जरूरी है, तो आइए आगे कि रिपोर्ट में हम आपको इसके रेट के बारे में विस्तार से बताते हैं।

भारतीय संवर्धन संगठन ने भारत मंडपम के रेट तय किए हैं। आईटीपीओ के अधिकारियों ने बताया कि इस कन्वेंशन सेंटर का किराया लाखों में है। यहां एक दिन का किराया 25 लाख रुपए है। वहीं भूतल में कार्यक्रम करवाने पर किराया 1.50 लाख रुपए तक जा सकता है। इस बीच आईटीपीओ के अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इस कन्वेंशन सेंटर में जन्मदिन और विवाह जैसे निजी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा, बल्कि इसमें कमोबेश उसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जैसा कि विज्ञान भवन में किए जाते हैं।

कन्वेंशन सेंटर में किस जगह एक दिन का कितना किराया

भूतल पर बना मीटिंग रूम – 1.30 लाख रुपये
पीएम रूम (प्रीमियम कॉम्प्लेक्स) – तीन लाख रुपये
पहली मंजिल पर बना सम्मेलन कक्ष – 12 लाख रुपये
मल्टी- फंक्शनल हाल – 25 लाख रुपये
प्लेनरी हाल – 15 लाख रुपये

उधर, भारत मंडपम की बुकिंग के सारे रेट्स की जानकारी उपलब्ध है। आप चाहे तो इन जानकारियों के आधार पर अपने लिए यह कन्वेंशन सेंटर बुक करा सकते हैं।

Exit mobile version