नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरा बूथ-सबसे मजूबत कार्यक्रम के तहत आज महाराष्ट्र के बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं से बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने पार्टी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और जनसम्पर्क के उनके प्रयासों की प्रशंसा। पीएम ने चुनावों से पहले बूथ कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और लगन को भी सराहा। इस दौरान पीएम ने बूथ कार्यकर्ताओं से उनके अनुभव भी सुने। मोदी बोले, चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए लगातार मेहनत कर रहे बूथ कार्यकर्ताओं की महीनों की साधना की सिद्धि का अब समय आ गया है।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>भाजपा बहुत सौभाग्यशाली है कि उसके पास जनसेवा के लिए समर्पित कर्मठ कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज है। महाराष्ट्र में महायुति की जीत सुनिश्चित करने के लिए आप सभी दिन-रात जुटे हैं। सबका वंदन-अभिनंदन। <a href=”https://twitter.com/hashtag/MeraBoothSabseMazboot?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#MeraBoothSabseMazboot</a> <a href=”https://t.co/cfed9X96MR”>https://t.co/cfed9X96MR</a></p>— Narendra Modi (@narendramodi) <a href=”https://twitter.com/narendramodi/status/1857665412298846712?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 16, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
मोदी ने बूथ कार्यकर्ताओं के जोश को बढ़ाते हुए कहा कि मैं महाराष्ट्र में जहां-जहां भी चुनाव प्रचार के लिए जा रहा हूं मैंने महसूस किया है कि लोग बीजेपी से खुश हैं और यह बूथ कार्यकर्ताओं के परिश्रम का ही नतीजा है। पीएम मोदी महायुति के 2.5 साल के कार्यकाल में हमने जो भी विकास कार्य किए हैं महाराष्ट्र की जनता उससे संतुष्ट है और मुझे पूरा विश्वास है कि चुनाव के बाद फिर से महायुति की सरकार बनने जा रही है। मोदी बोले, बूथ कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के घर घर में महायुति और बीजेपी को जिताने का संकल्प पहुंचाया है उसके लिए मैं आपकी प्रशंसा करता हूं।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीट पर 20 नवम्बर को वोटिंग होनी है। चुनाव के नतीजे 23 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने महाराष्ट्र में पार्टी की जीन सुनिश्चित करने के लिए चुनावी प्रचार की कमान संभाल रखी है। महाराष्ट्र चुनाव में योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे नारे की भी खूब चर्चा हो रही है। वहीं खुद पीएम मोदी लगातार विपक्ष के महाविकास अघाड़ी महागठबंधन जिसमें कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी एससीपी शामिल है, के खिलाफ निशाना साध रहे हैं।