News Room Post

Maharashtra: अब महाराष्ट्र में हिजाब पर बवाल, कॉलेज की प्रिंसिपल ने आरोपों के साथ दिया इस्तीफा

Karnatakas-hijab-controversy-reached-Mumbai-controversy-over-ban-on-burqa-hijab

नई दिल्ली। कर्नाटक में एक स्कूल से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब पूरे देश के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले की गुंज हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भी सुनने को मिली। स्कूल में छिड़े विवाद के बाद ये मामला कोर्ट तक पहुंचा है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मामले पर तुरंत सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। अब ये मामला महाराष्ट्र में उठता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल, महाराष्ट्र में विरार के एक लॉ कॉलेज की प्रिंसिपल ने ये आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया है कि हिजाब पहनने की वजह से कॉलेज प्रबंधन द्वारा उनके साथ बदसलूकी की गई। प्रिंसिपल के इस दावे के बाद विरार पुलिस वीवी कॉलेज के लॉ कैंपस पहुंची जहां मैनेजमेंट से तहकीकात भी की गई।

लॉ कॉलेज में प्रिंसिपल रहीं बैतुल हमीद का कहना है कि वो यहां असहज महसूस करती थीं। उन्होंने कहा, ‘अपने आत्मसम्मान और संस्कृति को बचाने के लिए मैंने इस्तीफा दे दिया है।’ वहीं, प्रिंसिपल बैतुल हमीद के आरोपों पर कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि उनके कॉलेज में दाउदी बोहरा समुदाय की भी बहुत सारी छात्राएं पढ़ती हैं और वो भी हिजाब पहनती हैं। हालांकि उन्हें कभी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई।

आपको बता दें, हमीद ने जुलाई साल 2019 में ही कॉलेज जॉइन किया था। उन्होंने कहा कि तीन साल में कभी हिजाब को लेकर उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई लेकिन जब से ये विवाद शुरू हुआ है, तभी से मैनेजमेंट ने भी बदसलूकी करना शुरू कर दिया। प्रिंसिपल ने कहा, ‘मुझे शारीरिक दिक्कत की वजह से बैग उठाने में परेशानी होती थी लेकिन वे लोग चपरासी को बैग तक नहीं उठाने देते थे। कुछ दिन पहले जब दाऊदी बोहरा समुदाय की कुछ स्टूडेंट मेरे पास आई और ऐडमिशन की जानकारी ली तो  प्रबंधन आरोप लगाने लगा कि मैं कैंपस में अपने लोगों को बढ़ाने का काम कर रही हूं।

Exit mobile version