News Room Post

Bhupesh Baghel Vs BJP: बैठक में कैंडी क्रश खेलने पर बीजेपी ने साधा भूपेश बघेल पर तंज, छत्तीसगढ़ के सीएम ने भी किया पलटवार

छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग होनी है। राज्य में विधानसभा की 90 सीटें हैं। पिछली बार कांग्रेस ने यहां 68 सीटें हासिल की थीं। जबकि, बीजेपी को सिर्फ 13 सीटें ही मिल सकी थीं। ऐसे में बीजेपी इस बार चुनाव में कांग्रेस को हराकर छत्तीसगढ़ की सत्ता हासिल करना चाहती है।

bhupesh_baghel-sixteen_nine

नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों की तारीख का एलान हो चुका है। यहां पिछली बार कांग्रेस जीती थी और भूपेश बघेल ने बतौर सीएम सत्ता हासिल की थी। इस बार भूपेश बघेल को सीएम पद से हटाने और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को हराने के लिए बीजेपी लगातार कोशिश कर रही है। अब एक वीडियो को लेकर बीजेपी ने भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। इस वीडियो में भूपेश बघेल एक मीटिंग के दौरान मोबाइल पर कैंडी क्रश गेम खेलते दिख रहे हैं। बीजेपी की तरफ से अमित मालवीय ने भूपेश बघेल का वीडियो सामने आने के बाद उनको निशाने पर लिया। वहीं, बघेल ने भी बीजेपी को जवाब देने में देर नहीं की।

अमित मालवीय ने वीडियो में से स्क्रीनशॉट लेकर भूपेश बघेल पर तंज कसा। मालवीय ने लिखा कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल निश्चिंत हैं। उनको पता है कि माथा पच्ची करने के बाद भी सरकार नहीं आनी है। मालवीय ने आगे लिखा कि शायद इसी वजह से भूपेश बघेल ने कांग्रेस के प्रत्याशी चयन बैठक पर ध्यान देने की जगह कैंडी क्रश खेलना उचित समझा।

मालवीय के ट्वीट पर भूपेश बघेल ने भी पलटवार किया है। भूपेश बघेल ने ट्वीट में लिखा कि बीजेपी को उनके गेड़ी चढ़ने, भौंरा चलाने और गिल्ली-डंडा खेलने पर एतराज रहा है। बघेल ने लिखा है कि बैठक से पहले की फोटो बीजेपी को मिल गई, जिसमें कैंडी क्रश खेल रहे हैं, तो बीजेपी को उस पर एतराज है। बघेल ने आगे लिखा है कि बीजेपी को उनके होने पर ही एतराज है, लेकिन छत्तीसगढ़ के लोग तय करते हैं कि कौन रहेगा और कौन नहीं रहेगा। उन्होंने पलटवार में कहा कि गेड़ी भी चढ़ूंगा और गिल्ली-डंडा भी खेलूंगा। कैंडी क्रश को भी बघेल ने अपना फेवरेट बताया है और इसे खेलना जारी रखने की बात कही है।

छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग होनी है। राज्य में विधानसभा की 90 सीटें हैं। पिछली बार कांग्रेस ने यहां 68 सीटें हासिल की थीं। जबकि, बीजेपी को सिर्फ 13 सीटें ही मिल सकी थीं।

Exit mobile version