News Room Post

India Alliance Meeting: अब कब होगी इंडिया गठबंधन की बैठक? मुकर्रर हुई ये नई तारीख, लालू यादव ने खुद लगाई मुहर

नई दिल्ली। पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इंडिया गठबंधन ने 6 दिसंबर को बैठक आहूत किए जाने का फैसला किया था, लेकिन नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, हेमंत सोरेन और अखिलेश यादव द्वारा बैठक से दूरी बनाए जाने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद अब नई तारीख का ऐलान किया गया है। इस तारीख का ऐलान किसी और ने नहीं, बल्कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने खुद किया है। इसके साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी द्वारा बैठक से दूरी बनाए जाने की वजह का भी खुलासा किया है। आइए, आगे आपको बैठक की नई तारीख के बारे में बताते हैं।


लालू प्रसाद यादव के मुताबिक, इंडिया गठबंधन की अगली बैठक आगामी 17 दिसंबर को होगी, जिसमें सभी दलों के नेता शामिल होंगे। इस बैठक में नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे। बता दें कि गत 6 दिसंबर को होने वाली बैठक में इन नेताओं ने दूरी बना ली थी। यह बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर होगी, जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भावी रणनीतियों पर फैसला किया जाएगा। ऐसे में आगामी दिनों में इंडिया गठबंधन द्वारा क्या कुछ फैसला लिया जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन आइए उससे पहले जरा विभिन्न राज्यों के चुनावी नतीजों के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

आपको बता दें कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी जीत हासिल की है। पार्टी ने प्रदेश की 230 में से 163 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस ने 66. उधर, राजस्थान में बीजेपी ने 115 , जबकि कांग्रेस ने 69 सीटों पर जीत हासिल की है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी ने अच्छी खासी जीत हालिल की है। यहां पार्टी को 54 तो कांग्रेस ने 13 सीटों पर जीत का परचम लहराया है। उधर, इन चुनावी नतीजों को आगमी लोकसभा चुनाव के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। अब आगामी दिनों में बीजेपी की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version