News Room Post

Navjot Sidhu Jail: ‘अब जेल में ठोको ताली’, सिद्धू को सजा मिलने पर यूजर्स ने लिए जमकर मजे

navajojt singh sidhu

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के टीम के पूर्व बल्लेबाज व कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को 27 दिसंबर 1987 के एक रोडरेज मामले के लिए सुप्रीम कोर्ट के द्वारा 1 साल की सजा सुनाई गई है। इसके बाद अब सोशल मीडिया पर अब उनके लिए मिम्स की बाढ़ आ गई है। एक तरफ जहां नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में उतर रहे हैं, तो वहीं, दूसरी तरफ कई लोग ‘ठोको ताली’ के नाम से सिद्धू की इस सजा पर मजे लेने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। इस समय सोशल मीडिया के ट्विटर पर सिद्दा के मुद्दे का टॉपिक ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि कई लोग 1988 के इतने पुराने केस का अभी निवारण हो रहा है, तो वही दूसरी तरफ कई लोग कह रहे है कि यह भारत का ज्यूडिशियल सिस्टम है, जो कि अच्छा है।

गौरतलब है कि 34 साल पहले के इस मामले में पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई गई। इसके मामले पर सिद्धू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे। कुछ दिन पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ हाथी में बैठकर प्रदर्शन किया था। फिलहाल नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला में मौजूद हैं।

यूजर्स ने लिए जमकर मजे

नवजोत सिंह सिद्धू की इस गिरफ्तारी पर सोशल मीडिया में लोगों ने जमकर मजे लिए हैं। लोग अलग-अलग तरह की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।

गोरव शर्मा नाम के इस यूजर को मलाल है कि वह सिद्धू कोे ट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में ये ब्लॉक करा हुआ फोटो शेयर करके तसल्ली कर रहे हैं।

रोजी नाम की एक यूजर ने खबर के साथ-साथ सिद्धू साहब के मजे भी ले लिए। सिद्धू के कपिल शर्मा शो वाली तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं।

Exit mobile version