News Room Post

NSUI’s Fierce Demonstration On NEET Exam Controversy: नीट परीक्षा विवाद पर एनएसयूआई का उग्र प्रदर्शन, एनटीए ऑफिस में जबरन जड़ा ताला

नई दिल्ली। नीट यूजी परीक्षा 2024 पेपर लीक के विरोध में आज दिल्ली में कांग्रेस के यूथ कार्यकर्ताओं और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ कांग्रेस (एनएसयूआई) के मेंबर्स द्वारा बड़ी संख्या में जंतर-मंतर पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान के आवास का घेराव करने का भी प्रयास किया। इतना ही नहीं उग्र कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा कराने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के दफ्तर में घुसकर पहले वहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और बाद में दफ्तर में ताला जड़ दिया।

इन कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस लाठीचार्ज में कुछ प्रदर्शनकारी घायल भी हो गए। पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस के अनुसार जंतर-मंतर पर शाम पांच बजे के बाद प्रदर्शन की अनुमति नहीं है, मगर प्रदर्शनकारी वहां से उठने को तैयार नहीं थे इस कारण कुछ लोगों को हिरासत में लेना पड़ा। प्रदर्शनकारी शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे और एनटीए जैसी संस्था को बंद करने और नीट परीक्षा दोबारा कराए जाने की मांग कर रहे हैं।

आपको बता दें कि नीट परीक्षा में धांधली और प्रश्न पत्र लीक की पुष्टि के बाद सरकार ने नीट परीक्षा को रद्द कर दिया है। इस संबंध में जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। भ्रष्टाचार से जुड़े इस मामले में रोजाना नई नई चीजें सीबीआई की पड़ताल में निकलकर बाहर आ रही हैं। वहीं सीबीआई द्वारा इस पूरे मामले में शामिल लोगों की धरपकड़ के लिए देशभर में कार्रवाई की जा रही है जिसमें अभी तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और कई लोग सीबीआई के रडार पर हैं। सीबीआई ने कल हजारी बाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और नीट परीक्षा के जिला समन्वयक डॉ. एहसानुल हक को लगभग 5 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version