News Room Post

Bengaluru Shocker: मंगेतर की न्यूड फोटो दोस्तों के साथ शेयर करना पड़ा भारी, होने वाली पत्नी ने ही कर दी हत्या

Bengaluru Shocker

नई दिल्ली। शादी न सिर्फ दो जिस्मों का बल्कि जो आत्माओं का मिलन कहा जाता है। जब दो अनजान लोग पूरी जिंदगी एक रिश्ते में बंधने का फैसला लेते हैं तो ये कोई साधारण बात नहीं होती। उन्हें अपने आगे कि पूरी जिंदगी एक दूसरे के नाम करनी होती है। सुख हो या दुख, हर वक्त, हर परिस्थिति में एक दूसरे का साथ निभाना होता है। बात अगर करें एक रिलेशन को शादी में बदलने की…तो दो लोग अपने रिलेशन को तभी शादी में बदलने का फैसला लेते हैं जब दोनों को एक दूसरे पर इस बात का भरोसा होता है कि वो कभी एक-दूसरे का अपमान नहीं करेंगे। एक दूसरे की क्रद और इज्जत करेंगे लेकिन आज भी कई लोग ऐसे हैं जो प्यार को मजाक बना चुके हैं। कुछ ऐसा ही मामला बेंगालुरू से सामने आया है जहां एक डॉक्टर ने अपनी होने वाली मंगेतर की न्यूड फोटो अपने दोस्तों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दी। जब इस बात की भनक लड़की को लगी तो उसने अपने होने वाले पति (डॉक्टर) को मौत के घाट उतार दिया।

बताया जा रहा है कि 10 सितंबर की आधी रात को बीटीएम लेआउट और चेन्नई के रहने वाले 27 वर्षीय डॉ विकास राजन की महिला और उसके दो दोस्तों ने हत्या कर दी। इस हत्या में शामिल महिला के दोस्तों के नाम सुशील और गौतम है जो कि बीटीएम लेआउट और आर्किटेक्ट के निवासी हैं। कहा जा रहा है कि मृतक विकास ने यूक्रेन में MBBS की जिसके बाद उसने 2 सालों तक चेन्नई में प्रैक्टिस की थी। इसके अलावा मृतक विकास चार महीने पहले फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जामिनेशन (एफएमजीई) के लिए कोचिंग लेने गया, जो कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग द्वारा आयोजित एक स्क्रीनिंग टेस्ट है।

विकाश पर न्यू माइको लेआउट में हमला हुआ जिसमें वो काफी घायल हो गया। महिला और उसके दोस्तों का मकसद विकाश की हत्या नहीं था ऐसे में उसकी हालत बिगड़ता देख वो लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां 14 सितंबर को उसका निधन हो गया।

वहीं, इस पूरे मामले पर मृत विकास के बड़े भाई विजय ने पुलिस से संदिग्धों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मृतक के भाई का ये भी कहना है कि वो दो साल से महिला के साथ रिलेश्न में था और शादी करने वाला था। जांच में ये भी बात सामने आई है कि महिला के कहने पर ही उसके दोस्तों ने मृतक विकास पर हमला किया था। ऐसे में पुलिस ने उसे मुख्य आरोपी बनाकर सुशील और गौतम के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version