News Room Post

Haryana Nuh Violence: नूंह के जिस होटल से बरसे पत्थर, अब बुलडोजर से किया मलबे में तब्दील

नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह से बड़ी खबर सामने आई है। नूंह हिंसा के गुनाहारों पर पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन कर रही है। नूंह में हिंसा को लेकर आज लगातार तीसरे दिन भी बुलडोडर एक्शन देखने को मिला है। डीसी, डीएम और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सहारा होटल को जमींदोज किया गया है। आरोप है कि सहारा फैमिली रेस्तरां के छत से पथराव हुआ था। खबरों के मुताबिक हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने इसी होटल से ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव किया था। ये होटल नूंह में झंडेवालान चौक के नलहड़ के बीच है। अवैध निर्माण के चलते प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। कुल मिलाकर उन-उन इलाकों में बुलडोजर वाली कार्रवाई चल रही है। जहां हिंसा की खबरे सामने आई थी।

हरियाणा के नूंह में जिसने भी हिंसा की आग भड़काई उस पर सरकार और नूंह प्रशासन लगातार एक्शन मोड में है। लगातार बीते कुछ दिनों से नूंह में बुलडोजर वाली कार्रवाई जारी है। कई ऐसे अवैध निर्माण जिन्हें प्रशासन ने गिरा दिया है। बता दें कि नूंह हिंसा मामले में अबतक 104 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं 216 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें 80 डिटेंशन सेंटर में है।

गौरतलब है कि बीते सोमवार को नूंह में वीएचपी और बजरंग दल ने ब्रजमंडल यात्रा निकाली थी। यात्रा के बीच में ही बवाल मच गया और देखते ही देखते हिंसा का रूप ले लिया। उपद्रवियों ने जमकर पत्थरबाजी की। इस हिंसा की आग धीरे-धीरे फरीदाबाद और गुरुग्राम तक फैल गई। नूंह हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई।

Exit mobile version