News Room Post

Nupur Sharma: बीजेपी की नेता रहीं नूपुर शर्मा का आरोप, बोलीं- पैगंबर मामले में वीडियो से छेड़छाड़ कर…

bjp nupur sharma

नई दिल्ली। बीजेपी की प्रवक्ता पद से हटाई गईं नूपुर शर्मा का ताजा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि पैगंबर मामले में एक टीवी चैनल पर दिए उनके बयान को एडिट किया गया और उसे जानबूझकर फैलाया गया। नूपुर का कहना है कि इससे कतिपय समाजविरोधी तत्वों ने देश का माहौल बिगाड़ा और उनकी जान के लिए भी खतरा पैदा किया। बता दें कि नूपुर ने इससे पहले विवाद खड़ा करने का जिम्मेदार ऑल्ट न्यूज Alt News के फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर को बताया था। जुबैर ने नूपुर के बयान का वीडियो सबसे पहले अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। जिसके बाद देशभर में 3 और 10 जून को कई शहरों में जुमे की नमाज के बाद हिंसा भी हुई थी।

नूपुर शर्मा ने अपने बयान में कहा है कि इस विवाद को बेवजह खड़ा किया गया और वो बाकायदा देश से माफी भी मांग चुकी हैं। नूपुर ने कहा कि उनका इरादा किसी की भी धार्मिक भावनाओं को भड़काने का नहीं था। नूपुर का ये बयान सुप्रीम कोर्ट में कल हुई सुनवाई के बाद आया है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला ने इस मामले में टिप्पणी की थी कि नूपुर की वजह से देश की हालत बिगड़ी है। जजों की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके खिलाफ जमकर नाराजगी जताई थी।

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने बताया है कि नूपुर शर्मा से 18 जून को उसने इस मामले में पूछताछ की है। कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जजों ने दिल्ली पुलिस के तौर-तरीके पर भी सवाल खड़े किए थे और कहा था कि ऐसा लगता है, जैसे पुलिस ने नूपुर शर्मा को संरक्षण दे रखा है। कोर्ट ने ये भी जानना चाहा था कि इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने क्या कदम उठाया? इसी पर अब दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया है कि उसने नूपुर से पूछताछ की है।

Exit mobile version