News Room Post

Ola Driver: नाबालिक छात्रा के साथ छेड़छाड़ मामले में ओला टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार, मुंबई के आरे कॉलोनी का है मामला

OLA DRIVER RAP

नई दिल्ली। मुंबई आरे कॉलोनी के रॉयल पाम की रहने वाली नाबालिक छात्रा के साथ ओला टैक्सी ड्राइवर द्वारा छेड़छाड़ के मामले में आरे पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरे पुलिस ने नाबालिक छात्रा के बयान के बाद आरोपी ओला ड्राइवर मुरारी सिंह को गोरेगॉव से गिरफ्तार किया गया है और इसके साथ ही परिवार का आरोप है कि मुंबई में ओला टैक्सी ड्राइवर ने उनकी बेटी के साथ न सिर्फ छेड़छाड़ किया, बल्कि अश्लील इशारे कर उसके साथ अभद्र व्यवहार भी किया।

आप को बता दें कि  25 मई की सुबह करीब 10 बजे जब 15 वर्षिय नाबालिक छात्रा विलेपार्ले मुंबई एयरपोर्ट से रॉयल पाम अपने घर आने के लिए ऑनलाइन ओला टैक्सी कैब बुक किया, तो वहां मुरारी कुमार सिंह नामक ओला टैक्सी ड्राइवर छात्र को छोड़ने के लिए पहुंचा। पीड़ित ने टैक्सी पकड़कर जब रॉयल पाम अपने सोसाइटी में पहुची तो उसे टैक्सी का किराया देने के लिए छुट्टे पैसे नही थे। इसके बाद छात्र ने ड्राइवर को बोला कि मैं छुट्टे पैसे लेकर आती हूं। तब ड्राइवर मुरारी सिंह ने नाबालिक लड़की को अश्लील इशारे करते हुए बोला कि अगर पैसे नही है तो नीचे आ जाओ मैं देता हूँ, पीड़ित ने पूरी घटना अपने परिवार वाले को बताई,जिसके बाद नजदीकी आरे पुलिस स्टेशन पहुच आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

आरोपी मुरारी ने नाबालिक लड़की को रास्ते मे भी घूर घूर कर देखते हुए गाड़ी चला रहा था। मुरारी ने लड़की को बोला था कि तुम्हरा तो अभी कोई दोस्त नही होगा मुझे अपना दोस्त बना लो।इन बातों को सुनकर लड़की ने उसे इंकार कर दिया था। मामला दर्ज होने के बाद आरे पुलिस स्टेशन के अधिकारियो ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज और ओला टैक्सी कैब बुकिंग के माध्यम से आरोपी मुरारी कुमार सिंह (29) को भगत सिंह नगर नया नगर गोरेगॉव पक्षिम से गिरफ्तार कर लिया है। मुरारी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। बता दें कि आरोपी मुरारी सिंह को 30 मई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

Exit mobile version