News Room Post

Wrestlers Protest: बृजभूषण के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों पर ओलंपियन योगेश्वर दत्त ने उठाए सवाल, पूछा- पहले क्यों नहीं की एफआईआर

olympian wrestler yogeshwar dutt

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाकर पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। पहलवानों के इस धरने के बारे में अब ओलंपिक पदक विजेता और जांच कमेटी के मेंबर योगेश्वर दत्त का बयान आया है। योगेश्वर ने पहलवानों की तरफ से पहले इस मामले में एफआईआर न होने पर एक तरह से सवाल खड़ा किया है। योगेश्वर ने कहा कि उन्होंने आंदोलन कर रहे पहलवानों से पहले ही कहा था कि वे इस मामले में पुलिस से शिकायत करें। योगेश्वर ने कहा कि बिना शिकायत के पुलिस खुद से कैसे कोई कदम उठा सकती है।


योगेश्वर दत्त ने कहा कि पहलवानों को 3 महीने पहले ही पुलिस में शिकायत देनी चाहिए थी। खेल मंत्री के साथ नाराज पहलवानों की बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि खेल मंत्री के आवास पर क्या हुआ, ये उनको जानकारी नहीं है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई के मामले में योगेश्वर का कहना था कि सजा देने का काम पीएम या किसी और का नहीं, कोर्ट का है। ये मामला कोर्ट गया है और अब वही तय करेगा कि दोषी कोई है या नहीं और क्या सजा दी जाए।

इससे पहले बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उल्टे आंदोलन कर रहे पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक पर सवाल खड़े किए थे। बृजभूषण ने आरोप लगाया था कि एक उद्योगपति और कांग्रेस ने पहलवानों से ये सबकुछ कराया है। बृजभूषण का आरोप था कि उनके माध्यम से बीजेपी को बदनाम करने की ये साजिश है। उन्होंने कहा था कि मामला कोर्ट में है और वहां सबकुछ साफ हो जाएगा। बृजभूषण पर दिल्ली पुलिस ने नाबालिग के यौन शोषण में पॉक्सो समेत 2 एफआईआर दर्ज किए हैं। बृजभूषण ने ये भी साफ कर दिया है कि वो पद नहीं छोड़ेंगे, क्योंकि ऐसा करने पर लगेगा कि वो दोषी हैं।

Exit mobile version