News Room Post

Uttar Pradesh: भाजपा के साथ फिर से आने के सवाल पर भड़के राजभर, कहा BJP डूबती नैया, हम नहीं करेंगे…

नई दिल्ली। यूपी चुनाव से पहले सियारी पारा लगातार बढ़ा हुआ है। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अचानक दो दिवसीय दौरे पर राजधानी दिल्ली पहुंचे। इसके बाद से यूपी की राजनीति में कोहराम मचा हुआ है। वहीं मिशन यूपी फतह करने के लिए अब भाजपा अन्य दलों को लुभाने की तैयारियां तेज कर दी है। इसी क्रम में अपना दल (एस) और निषाद पार्टी के बाद भाजपा ने एक बार फिर राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को गंठबधन में शामिल होने के लिए जोर आजमाइश शुरू कर दी, लेकिन राजभर ने ऐलान कर दिया है कि वो भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। इसकी जानकारी ओम प्रकाश राजभर ने ट्विटर के जरिए दी है।

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा डूबती हुई नैया है,जिसको इनके रथ पर सवार होना है हो जाये पर हम सवार नहीं होंगे,जब चुनाव नजदीक आता है तब इनको पिछड़ो की याद आती है जब मुख्यमंत्री बनाना होता है तो बाहर से लाकर बना देते है,हम जिन मुद्दों को लेकर समझौता किये थे साठे चार साल बीत गया एक भी काम पूरा नहीं हुआ।

एक अन्य ट्वीट में राजभर ने लिखा, उप्र में शिक्षक भर्ती में पिछड़ो का हक लुटा,पिछड़ो को हिस्सेदारी न देने वाली भाजपा किस मुह से पिछड़ो के बीच मे वोट मांगने आएंगी इनको सिर्फ वोट के लिए पिछड़ा याद आते है। हमने भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है जो भी उप्र में भाजपा को हराना चाहते है हम उनसे गठबंधन करने को तैयार है।

Exit mobile version