News Room Post

UP: ‘यूपी में अब सिर्फ BJP और..’ ओमप्रकाश राजभर का अखिलेश पर वार, कहा-125 से फिर 45 पर ला…

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की सियासत से एक खबर सामने आ रही है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने एक बार फिर से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को जमकर खरी-खरी सुनाई है। दरअसल शुक्रवार को मऊ पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने सपा प्रमुख को निशाने पर लिया। उन्होंने हिंदी भवन में आयोजित मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस, बसपा और अन्य छोटे दलों को प्रदेश में अब कोई प्रभाव नहीं रहा है। इस दौरान उन्होंने सपा को को जोरदार प्रहार किया। जिसका वीडियो भी सामने आया है। आपको बता दें कि हाल ही में ओमप्रकाश राजभर ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद सुभासपा चीफ के सुर बदले-बदले नजर आ रहे है। एक तरफ जहां उन्होंने सीएम योगी के खुलकर प्रशंसा की। वहीं दूसरी ओर सपा और बसपा पर हमला बोला।

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि, यूपी में कांग्रेस अपने में पीट रही है। बहुजन समाज पार्टी अपने में पीट रही है। अब भाजपा और समाजवादी पार्टी ही बची है। इस बार हमारे निशाने पर सपा है। इस दौरान वहां मौजूद पार्टी के कार्यकर्ता ओम प्रकाश राजभर की बात सुनकर तालियां बजाने लगते है।

इसके बाद ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, समाजवादी पार्टी के नेता को अहंकार हो गया है और बढ़िया से ओमप्रकाश से पंगा ले लिया है। अगर 47 से 125 पहुंचा सकता हूं, तो 125 से फिर 45 पर लाकर खड़ा कर सकता हूं।

यहां देखिए वीडियो-

बता दें कि इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रंचड जीत के साथ सत्ता पर दोबारा काबिज हुई। सपा गठबंधन को 125 सीटों पर जीत हासिल कर पाई थी। उम्मीद लगाई जा रही थी कि भाजपा और सपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। लेकिन भाजपा ने विधानसभा चुनाव में एकतरफा जीत हासिल की।

Exit mobile version