News Room Post

Amarinder Singh resigns: अमरिंदर के इस्तीफे पर उमर अब्दुल्ला का तंज, ”जब आपसी कलह में ही व्यस्त है कांग्रेस तो BJP से क्या लड़ेगी”

नई दिल्ली। शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया हैं। अमरिंदर सिंह ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया हैं। इस्तीफे के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस आलाकमान को तल्ख तेवर दिखाए। उन्होंने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जिसपर विश्वास है उसे मुख्यमंत्री बनाए। उन्होंने कहा, मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है। फ्यूचर पॉलिटिक्स हमेशा एक विकल्प होती है और जब मुझे मौका मिलेगा मैं उसका इस्तेमाल करूंगा। अमरिंदर सिंह के इस फैसले के बाद अब कांग्रेस पार्टी में हलचल मच गई है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने पंजाब में सीएम अमरिंदर सिंह के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया दी है। उमर अब्दुल्ला ने अमरिंदर सिंह के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है।

अमरिंदर के इस्तीफे पर उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस पर ली चुटकी

उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस की भाजपा से लड़ने की क्षमता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा, ”मुझे लगता है कि जब कांग्रेस के नेता आपस में लड़ने में व्यस्त हैं तो कांग्रेस के भाजपा से लड़ाई की उम्मीद करना बहुत अधिक है।”

अमरिंदर सिंह के इस्तीफे पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दी है, इसकी पटकथा तो उसी दिन लिख दी गई थी जिस दिन नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में शामिल हुए थे। क्योंकि जहं-जहं पांव पड़े संतन के तहं-तहं बंटाधार।

Exit mobile version