News Room Post

Har Ghar Tiranga: ‘हर घर तिरंगा अभियान’ पर महबूबा के बाद उमर अब्दुल्ला ने खोला मुंह, दे दिया ऐसा बयान

नई दिल्ली। बीजेपी द्वारा आगामी 8 अगस्त से शुरू किए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान को लेकर विपक्षी दलों की तरफ से आलोचनात्मक प्रतिक्रिया दी जा रही है। अब तक विपक्षी दलों की तरफ से कई नेता उपरोक्त अभियान पर बयान जारी किए जा चुके हैं। अब इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की ओर से इस अभियान पर इसी तरह का बयान सामने आया है। बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का भी बयान सामने आया था। अब आपको इस रिपोर्ट में दोनों ही नेताओं के बयान के बारे में विस्तार से बताएंगे, लेकिन आइए उससे पहले ये जान लेते हैं कि आखिर हर घर तिरंगा अभियान है क्या, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी है।

हर घर तिरंगा अभियान

आपको बता दें कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ के मौके पर अमृत महोत्सव के दौरान हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत करने जा रही है, जो कि आगामी 8 अगस्त से शुरू होने जा रृहा है। इस अभियान के अंतर्गत सभी ऐतिहासिक और निजी इमारतों में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। सरकार के इस कदम की जहां काफी संख्या में लोग तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इस अभियान को लेकर सियासी रोटियां भी सेंकते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है।

उमर अब्दुल्ला का बयान

उधर, उमर अब्दुल्ला हर घर तिरंगा अभियान पर कहा कि बीजेपी द्वारा किसी को भी तिरंगा झंडा फहराने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है। बीजेपी किसी पर भी दबाव नहीं बना सकती है। आपको बता दें कि इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने भी पहले इस मसले पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर आपको तिरंगा फहराना है, तो लद्दाख में जाकर, जहां चीनी सैनिकों ने कब्जा किया हुआ है, वहां फहराइए। लेकिन,बीजेपी को इन सभी चीजों से कोई भी लेना देना नहीं है, वो बस राजनीति करने में मशगूल है। ध्यान रहे कि इससे पहले हर घर तिरंगा अभियान पर कई राजनेताओं के बयान सामने आ चुके हैं। अब ऐसे में बतौर पाठक आपका उमर अब्दुल्ला के बयान पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version