News Room Post

UP: ‘उत्तर प्रदेश बना नया जम्मू-कश्मीर’, लखीमपुर की घटना पर उमर अब्दुल्ला ने किया ट्वीट तो लोगों ने ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई हिंसक घटना के बाद सियासत तेज हो गई है। घटना के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। इसके बाद से यूपी का लखीमपुर खीरी अब राजनीतिक अखाड़ा बन गया है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बसपा समेत कई दल लखीमपुर खीरी कूच करने की तैयारी में लगे हुए है। सभी पार्टियों के नेता किसानों से मुलाकात करना चाहते है। लेकिन प्रशासन ने सख्त कर रखी है। एक तरफ जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राम गोपाल यादव और को लखनऊ में धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं रविवार देर शाम को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया। इसी बीच अब जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने लखीमपुर की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सोमवार को उमर अब्दुल्ला ने लखीमपुर खीरी हिंसा पर ट्वीट किया है। इस ट्वीट में सरकार पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश को नया जम्मू-कश्मीर बताया है। हालांकि यूपी को नया जम्मू-कश्मीर  बताने के चलते उमर अब्दुल्ला सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए है। यूजर्स ने उनके ट्वीट पर अपना रिएक्शन देते हुए उनकी जमकर क्लास लगा डाली।

गौतम नाम के एक यूजर ने लिखा, आयो कभी उत्तर प्रदेश तुम्हे J&K दिखाते है।

इसके अलावा अकाश नाम के एक यूजर ने उमर अब्दुल्ला पर तंज कसते हुए लिखा, J&K का 5 साल मुख्यमंत्री थे, अपने प्रदेश को तो नर्क बना दिया था।

Exit mobile version