News Room Post

Omicron: नीति आयोग का बड़ा बयान, ओमिक्रोन से लड़ने में बेअसर साबित हो सकती है कोरोना वैक्सीन, रहें सतर्क   

नई दिल्ली। कोरोनावायरस से अभी कुछ राहत मिलना हम सभी को शुरू ही हुई थी कि कोरोना के नए वेरिएंट ने ओमीक्रॉन ने सभी के होश फाख्ता करके रख दिए। दक्षिण अफ्रीका से भारत तक का सफर तय करने वाला ओमीक्रॉन लगातार देश के अलग-अलग सूबों में अपनी तादाद बढ़ाता जा रहा है। दिल्ली में कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे लोगों के जेहन में यह सवाल उठना लाजिमी है कि कोरोना की वैक्सीन क्या ओमीक्रॉन जैसे वैरिएंट को मात देने में कारगर साबित होगी? क्या यह मान लिया जाए कि अगर किसी ने कोरोना की वैक्सीन लगवा रखी है, तो उसे ओमीक्रॉन से घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। ओमीकॉन का हमला उस पर बेअसर साबित होगा। लिहाजा लोगों के जेहन में उठते इन्हीं सवालों को ध्यान में रखते हुए नीति आयोग के सदस्य ने जो कहा है, उसे जानकर सभी के होश फाख्ता हो रहे हैं।

नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए साफ कह दिया है कि कोरोना की वैक्सीन ओमीक्रॉन से ल़ड़ने में बेअसर साबित हो सकती है। पुख्ता तौर पर तो यह नहीं कहा जा सकता है, लेकिन इसकी संभावना है कि यह ओमीक्रॉन से लड़ने में बेअसर साबित हो सकती है, लिहाजा मुनासिब रहेगा कि ओमीक्रॉन के बढ़ते कहर को ध्यान में रखते हुए आप अपनी सतर्कता बढ़ाएं।

 

Exit mobile version