News Room Post

17 अगस्त को पीएम मोदी करेंगे पैरा एथलीटों से बातचीत, ट्वीट कर कहा- इसको लेकर काफी उत्सुक हूं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार(17 अगस्त) को वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से सुबह 11:00 बजे टोक्यो पैरालिंपिक में भारत की तरफ से हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीटों के साथ बातचीत करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने इससे पहले टोक्यों ओलंपिक में भाग लेने गए खिलाड़ियों से भी बातचीत की थी और उन्हें शुभकामनाएं दी थीं। वहीं अब पीएम मोदी टोक्यो पैरालिंपिक में भाग लेने जाने वाले खिलाड़ियों से भी बात करेंगे। बता दें कि टोक्यो पैरालिंपिक खेलों का आयोजन 24 अगस्त से 5 सितंबर के बीच होना है। इसमें भारत की तरफ से 27 अगस्त को पुरुष और महिला तीरंदाजी स्पर्धाओं के साथ शुरुआत होगी। भारत इस पैरालिंपिक खेलों की नौ स्पर्धाओं में हिस्सा लेगा। वहीं 17 अगस्त को पीएम मोदी और पैरा एथलीटों के बीच होने वाली बातचीत को लेकर पीएम मोदी ने एक ट्वीट में लिखा कि मैं इसके काफी उत्सुक हूं।

उन्होंने लिखा कि, मैं कल, 17 अगस्त को सुबह 11 बजे पैरालिंपिक में जाने वाले भारतीय दल के साथ बातचीत करने के लिए काफी उत्सुक हूं। ये खिलाड़ी अद्भुत हैं जिन्होंने उत्कृष्ट कौशल और अपना तप दिखाया है। मैं खेल प्रेमियों से आग्रह करूंगा कि वो कल का कार्यक्रम देखें।

बता दें कि इस बार देश को पैरालिंपिक खेलों में अपने सबसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। इसको लेकर झाझरिया अपने तीसरे पैरालिंपिक स्वर्ण पदक की कोशिश में जुटे हैं। वह 2004 और 2016 में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। वहीं मरियप्पन ने रियो के पिछले चरण में स्वर्ण पदक जीता था, इस बार 24 अगस्त को उद्घाटन समारोह के दौरान भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे। इसके अलावा भारत की तरफ से देवेंद्र झाझरिया (एफ-46 भाला फेंक), मरियप्पन थंगावेलू (टी-63 ऊंची कूद) और विश्व चैंपियन संदीप चौधरी (एफ-64 भाला फेंक) जैसे पैरा एथलीट हैं जो पदक के दावेदारों में शामिल हैं।

Exit mobile version