News Room Post

Modi On BJP: ‘हमारी प्रेरणा हनुमानजी, विपक्ष बादशाही मानसिकता वाला’, बीजेपी के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने साधा निशाना

pm modi on bjp foundation day

नई दिल्ली। बीजेपी के 44वें स्थापना दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर तीखे हमले किए। उन्होंने बीजेपी की तुलना हनुमानजी से भी की। पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज ये लोग खुलकर कहते हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। बादशाही मानसिकता वाली पार्टियों को पता नहीं है कि देश का गरीब, युवा, माताएं, बेटियां, दलित और आदिवासी बीजेपी का कमल खिलाने खड़े हुए हैं। मोदी ने कहा कि विपक्षी राजनीतिक दलों की साजिश हमारे खिलाफ चलती रहती है। मां भारती को इन बुराइयों से मुक्ति दिलाने के लिए कठोर होना पड़ा, तो होंगे।

पीएम मोदी ने बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हनुमानजी खुद के लिए कुछ नहीं करते। सब दूसरों के लिए करते हैं। जब हनुमानजी को राक्षसों का सामना करना पड़ा, तो वो बहुत कठोर हो गए। इसी तरह भ्रष्टाचार और कानून के पालन के मामले में बीजेपी कठोर होती है। उन्होंने कहा कि पवनपुत्र हर काम कर लेते हैं। कोई काम ऐसा नहीं, जो वो कर नहीं सकते। ठीक इसी तरह बीजेपी भी आम लोगों की समस्या के समाधान के लिए काम कर रही है। हनुमानजी का उदाहरण देते हुए मोदी ने कहा कि उनके पास असीम ताकत है। इस ताकत का इस्तेमाल वो तभी कर पाते हैं, जब उनका खुद पर से संदेह खत्म होता है। पीएम ने कहा कि साल 2014 से पहले भारत की भी यही हालत थी। अब भारत अपने अंदर की सोई ताकतों को जान चुका है।

पीएम मोदी ने कहा कि जब लक्ष्मणजी पर संकट आया, तो हनुमानजी पूरा पर्वत ही उठाकर ले आए थे। बीजेपी भी उनसे इसकी प्रेरणा लेकर दिक्कतों का समाधान करती है। मोदी ने कहा कि समाधान करना जारी रहना है और हम ऐसा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज भारत समुद्र जैसी विशाल चुनौतियों का मुकाबला करने में पहले के मुकाबले सक्षम है।

Exit mobile version