News Room Post

Vande Bharat Express: मकर संक्रांति पर PM मोदी ने दी दक्षिण राज्यों को सौगात, 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

Vande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये ट्रेन नए भारत के संकल्पों और क्षमता की प्रतीक है। ये उस भारत का प्रतीक है जो तेजी से बदलाव की राह पर चल पड़ा है,

नई दिल्ली।मकर संक्रांति के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बड़ी सौगात दी है।पीएम मोदी ने 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा दी है। 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने का काम करेगी। ट्रेन सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम की बीच की दूरी को 8 घंटे में तय करेगी। इसका उद्घाटन पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से किया और देश को नई सौगात दी। इससे पहले पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी गई थी लेकिन बंगाल में लगातार एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं।

पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये ट्रेन नए भारत के संकल्पों और क्षमता की प्रतीक है। ये उस भारत का प्रतीक है जो तेजी से बदलाव की राह पर चल पड़ा है, भारत जो अपने सपनों और आकांक्षाओं के लिए बेचैन है।इसके अलावा आज ArmyDay भी है, जिसका जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि  हर भारतीय को सेना पर गर्व है। राष्ट्र और उसकी सीमाओं की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना का योगदान, उनकी वीरता अद्वितीय है।

8 घंटों में तय करेगी दूरी

सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच की दूरी  698 किलोमीटर है जिसमें नई वंदे भारत 8 घंटों में पूरा करेगी। सोमवार से ट्रेन का कमर्शियल रन शुरू होगा। बात अगर स्पीड की करें तो ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी और सिर्फ सोमवार से शनिवार तक नहीं चलेगी। ट्रेन विजयवाड़ा,वारंगल. राजमुंदरी, राजमुंदरी और खम्मम होते हुए विशाखापट्टनम पहुंचेगी। ट्रेन इन सभी स्टेशनों पर रुकेगी। समय की बात करें तो ट्रेन विशाखापट्टनम से सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और दोपहर 2 बजकर 15 मिनट तक सिकंदराबाद पहुंचेगी। वहीं ट्रेन वापसी का समय 3 बजे होगा।

Exit mobile version