News Room Post

Gautam Adani Birthday : अपने जन्मदिन के मौके पर अडानी करने वाले हैं इतने रुपये दान, कि राशी जानकर दंग रह जाएंगे आप…

Gautam Adani

नई दिल्ली। कुछ ही सालों में देशभर व दुनिया में अपनी शानदार पहचान बनाने वाले अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी आज किसी परिचय के मौहताज नहीं है। गौतम अडानी आज अपनी मेहनत व कमाल के बिजनेस आईडिया की वजह से पुरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करने में काई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वर्तमान में गोतम अडानी दुनिया के आठवें नंबर के अमीर शख्सियत बन गए हैं। बता दें कि आने वाले शुक्रवार को यानी 24 जून 2022 को गौतम अडानी का 60वां जन्मदिन है। इसके अलावा यह साल अडानी के पिता शांतिलाल अडानी की 100वीं जयंती का साल भी है। इस मौके को देखकर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके परिवार ने सामाजिक कार्यों के लिए 60,000 करोड़ रुपये दान में देने का बड़ा फैसला किया है। गौतम अडानी इस पैसे को एजुकेशन, हेल्थ केयर और स्किल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में दान करेगी। अडानी कई मौकों पर जाहिर कर चुके हैं कि इन क्षेत्रों की जरुरत पर सबका ध्यान आकर्षित कर चुके हैं।

मैं खुशी महसूस कर रहा हूं- गौतम अडानी

इस बारे में अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन ने कहा कि “देशभर में हेल्थ केयर, एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट को बढ़ाने में योगदान करने का मौका मिलने पर मैं खुशी महसूस कर रहा हूं। मेरा 60 वां जन्मदिन होने के अलावा यह साल हमारे पिता शांतिलाल अडानी की 100वीं जयंती का भी है। बड़े प्रोजेक्ट प्लानिंग और उन्हें धरातल पर उतारने में हमारा अनुभव, अडाणी फाउंडेशन द्वारा किये गए कार्यों से सीख हमें इन कार्यक्रमों में विशेष रूप से तेजी लाने में मदद करेगी”।

 अजीम प्रेमजी ने की तारीफ

गौतम अडानी के इस फैसले की अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के चेयरनमैन व विप्रो लिमिटेड (Wipro Limited) के फाउंडर व चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने भी तारीफ की है। अजीम प्रेमजी (Azim Premji) ने गौतम अडानी की तारीफ करते हुए कहा कि “गौतम अडानी और उनके परिवार की सामाजिक परोपकार को लेकर प्रतिबद्धता एक उदाहरण स्थापित करती है। हम सभी महात्मा गांधी के ट्रस्टीशिप के सिद्धांत को अपनाने की कोशिश करते हैं और इसके लिए हमें अपने अंतिम वर्षों का इंतजार करने की जरूरत नहीं है।”

Exit mobile version