News Room Post

Happy Onam: प्रधानमंत्री मोदी ने दी ओणम पर देशवासियों को बधाई, लिखा ये खास मैसेज

नई दिल्ली। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ओणम के त्योहार की देशवासियों को बधाई दी है। साथ ही पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई देते हुए खास मैसेज भी दिया। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ओणम के खास अवसर पर सभी को मेरी ओर से शुभकामनाएं। ये त्योहार सकारात्मकता, भाईचारे और सद्भाव की मिसाल है। इस पावन अवसर पर मैं सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य और ख़ुशहाल जीवन की प्रार्थना करता हूं।” बता दें कि, ओणम केरल का बहुचर्चित त्योहार है जो कि फसल कटाई के मौके पर मनाया जाता है। ये त्योहार 10 दिन तक चलता है।

राष्ट्रपति ने दी ओणम पर देशवासियों को बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ओणम के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।

उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने भी दी बधाई

उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा, ओणम अपने संस्कारों में आस्तिक आस्था का पर्व है, यह लोकहितकारी सुशासन का उत्सव है। प्रार्थना करता हूं कि राजा महाबली देशवासियों को स्वास्थ्य, सुरक्षा और खुशहाली का वरदान दें, उन्हें निरोगी रखें। ओणम की हार्दिक शुभकामनाएं।

Exit mobile version