News Room Post

Maharashtra: फिर एक बार शिवसेना पर कांग्रेस का कटाक्ष, नाना पटोले बोले महाराष्ट्र की सरकार हमारे भरोसे है, हम सरकार के भरोसे नहीं हैं

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सियासी बयानबाजी अपने चरम पर है। सीएम उद्धव ठाकरे के पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात और शिवसेना नेता संजय राउत के द्वारा प्रधानमंत्री की तारीफ के बाद से ही वहां सियासी बयानबाजी ने जोर पकड़ लिया। कांग्रेस के महाराष्ट्र अध्यक्ष नाना पटोले ने साफ कर दिया कि पार्टी वहां अकेले दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी तो वहीं शिवसेना ने दावा ठोक दिया कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाविकास अघाड़ी गठबंधन वाली यह सरकार पांच साल तक चलेगी।

वहीं अब इस पूरे मामले पर कांग्रेस की बयानबाजी ने उद्धव सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है। कांग्रेस नेता नाना पटोले ने साफ कह दिया है कि वह मुख्यमंत्री के तौर पर चुनाव मैदान में हो सकते हैं। मतलब साफ है कि कांग्रेस अब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व को स्वीकार करने के मुड में नहीं है।

वहीं अब नाना पटोले ने एक चेतावनी भरे लहजे में साफ कहा है कि कांग्रेस पार्टी के भरोसे महाराष्ट्र में सरकार चल रही है। कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र में सरकार के भरोसे नहीं चल रही है।


नाना पटोले के द्वारा बार-बार दिए जा रहे ऐसे बयान की वजह से महा विकास अघाड़ी में खलबली मच गई है। शिवसेना के लिए गठबंधन से अलग अपना भविष्य तलाशना मुश्किल लग रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस राज्य में अपनी जमीन तलाशने में जुटी हुई है। पार्टी को भरोसा है कि महाराष्ट्र में वह एक बार फिर अपने पैर पर खड़ी हो सकती है और उसकी पार्टी का मुख्यमंत्री महाराष्ट्र में सत्ता पर आसीन हो सकता है।

Exit mobile version