News Room Post

One More Temple Found In Sambhal: संभल के एक और मुस्लिम बहुल इलाके सरायतरीन में मिला मंदिर, राधा-कृष्ण और हनुमान जी की मूर्तियां हैं स्थापित

संभल। यूपी के संभल में एक और मुस्लिम बहुल मोहल्ले में मंदिर मिला है। प्रशासन ने यहां भी साफ-सफाई कराई है और जल्द पूजा-पाठ भी होगा। इससे पहले संभल के ही खग्गू सराय इलाके में पुराना बंद मंदिर मिला था। उस मंदिर में ताला लगा था। ताला खुलवाकर प्रशासन ने यहां पूजा-पाठ शुरू कराया है। एक और मंदिर संभल के सरायतरीन इलाके में मिला है। ये हयातनगर थाना क्षेत्र में आता है। सरायतरीन का पूरा इलाका मुस्लिम बहुल है। मंदिर के भीतर राधा-कृष्ण और हनुमान जी की मूर्तियां हैं। खास बात ये है कि सरायतरीन में मिलने वाले मंदिर पर कोई अतिक्रमण नहीं हुआ है। जबकि, खग्गू सराय वाले मंदिर के पास अतिक्रमण मिला था। वहां अतिक्रमण हटाने का काम मंगलवार से शुरू किया गया।

संभल के सरायतरीन स्थित मंदिर में हनुमान जी और राधा-कृष्ण की मूर्तियां हैं।

संभल में बीते दिनों शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी। हालात सामान्य होने के बाद यहां प्रशासन ने तेज कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण और बिजली चोरी निरोधक अभियान चलाया। बिजली चोरी निरोधक अभियान के तहत ही खग्गू सराय वाले मंदिर का पता चला था। मंदिर के दरवाजे पर लगे ताले को डीएम और एसपी ने खुलवाकर यहां सफाई कराई थी। जिसके बाद यहां रंग-रोगन कराकर शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्तियों की पूजा शुरू हुई। खग्गू सराय के पुराने मंदिर में अब रोज भक्तों का तांता उमड़ रहा है। यहां पुलिस ने कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं।

पहले संभल के खग्गू सराय में ये मंदिर मिला था। मंदिर के दरवाजे को खोलकर यहां सफाई कराई गई और अब पूजा हो रही है।

खग्गू सराय के पुराने मंदिर के पास ही एक कुआं मिला था। इस कुएं को पाटा गया था। प्रशासन ने जब फिर कुएं की खोदाई शुरू कराई, तो करीब 20 फिट गहराई पर माता पार्वती, भगवान गणेश और भगवान कार्तिकेय की खंडित मूर्तियां मिली थीं। ये मूर्तियां कितनी प्राचीन हैं, इसका पता लगाने की कोशिश जारी है। संभल में एक मस्जिद के परिसर में भी कुआं मिला है। इस कुएं को भी पाटा गया था। प्रशासन ने मस्जिद के भीतर मिले कुएं की भी फिर से खोदाई शुरू कराई है।

Exit mobile version