News Room Post

Galwan Valley Clash: गलवान झड़प के एक साल पूरे, सोशल मीडिया पर लोग जवानों को दे रहे श्रद्धांजलि

Capt.Soiba Maningba Rangnamei

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख स्थित गलवान घाटी (Galwan Valley) में पर भारत-चीन (India-China) के बीच तनाव जारी है। पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में झड़प के मंगलवार को एक साल पूरे हो गए हैं। एक तरफ जहां अभी भी चीन की नापाक कोशिशें जारी और वहीं बॉर्डर पर तैनात है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय सेना भी खुद को मजबूत करने में पूरी तरह जुटी हुई है। बता दें कि पूर्वी लद्दाख स्थित गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच 15 जून 2020 की दरमियानी रात हिंसक झड़प हो गई थी।  इस झड़प में सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे। वहीं, इस घटना में चीन के भी 43 जवान हताहत हुए थे। हालांकि, चीन ने हताहत हुए जवानों को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया था।

सोशल मीडिया पर लोग जवानों को दे रहे श्रद्धांजलि

Exit mobile version