News Room Post

Nuh Brij Mandal Yatra: नूंह में बृजमंडल यात्रा निकालने पर अड़े हिंदू संगठन, सख्त होकर हरियाणा के सीएम खट्टर बोले…

कल यानी सोमवार को हिंदू संगठनों ने नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से बृजमंडल यात्रा निकालने का एलान किया है। इससे तनाव की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने धारा 144 लगाकर बृजमंडल यात्रा को मंजूरी नहीं दी है। मोबाइल इंटरनेट, बल्क एसएमएस बैन है। बैंक और स्कूल-कॉलेज भी बंद रखने का आदेश है।

manohar lal khattar

चंडीगढ़। हरियाणा के नूंह में बीते दिनों सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के बृजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़की थी। इस हिंसा में 6 लोगों की जान गई थी। नूंह हिंसा में जान गंवाने वालों में हरियाणा के 2 होमगार्ड भी शामिल हैं। अब फिर कल यानी सोमवार को हिंदू संगठनों ने नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से बृजमंडल यात्रा निकालने का एलान किया है। इससे तनाव की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने धारा 144 लगाकर बृजमंडल यात्रा को मंजूरी नहीं दी है। मोबाइल इंटरनेट, बल्क एसएमएस बैन है। बैंक और स्कूल-कॉलेज भी बंद रखने का आदेश है। वहीं, हिंदू संगठन बृजमंडल यात्रा निकालने पर अड़े हैं। इसके बाद अब हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी सख्त रुख अपनाने के संकेत दिए हैं।

मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से कहा है कि सावन के महीने को देखते हुए मंदिरों में जलाभिषेक किया जा सकता है। सीएम खट्टर ने कहा है कि सभी लोग अपने यहां के मंदिरों में जलाभिषेक कर सकेंगे। उन्होंने साफ कर दिया है कि नूंह में पिछले दिनों जो घटनाक्रम हुआ, उसकी वजह से अब बृजमंडल यात्रा निकालने की मंजूरी नहीं दी गई है। नूंह के प्रशासन ने साफ कर दिया है कि बृजमंडल यात्रा नहीं निकालने दी जाएगी। वहीं, पड़ोसी जिले गुरुग्राम की पुलिस ने लोगों से कहा है कि वो इस यात्रा में शामिल होने के लिए न जाएं। इससे अब हरियाणा सरकार और हिंदू संगठनों के बीच टकराव के भी आसार दिख रहे हैं।

नूंह में हिंसा के दौरान फायरिंग, आगजनी और पथराव की घटनाएं हुई थीं। दर्जनों गाड़ियों और दुकानों को तोड़फोड़ दिया गया था। नल्हड़ शिव मंदिर पहुंचे लोगों के कार भी हमले का शिकार हुए थे। वाहनों को उपद्रवियों ने आग लगाकर फूंक दिया था। इस सांप्रदायिक हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 200 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version