News Room Post

UP News: यूपी में विपक्षी नेताओं ने लगाया RO-ARO पेपर लीक का आरोप, धांधली के आरोपों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो-तस्वीरें

gujarat paper leak..

नई दिल्ली। 11 फरवरी को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने आरओ/एआरओ परीक्षा आयोजित की थी। हालांकि, शाम होते-होते सोशल मीडिया पर कई यूजर्स यह दावा करने लगे कि परीक्षा का पेपर कुछ जिलों में पहले ही लीक हो गया था। सोशल मीडिया पर आरोप लग रहे हैं कि आरओ एआरओ परीक्षा 2024 का पेपर और सभी प्रश्नों के उत्तर परीक्षा से पहले ही लीक हो गए। अभी तक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है. हालाँकि, सोशल मीडिया पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं और असंतोष व्यक्त किया जा रहा है। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के नेता योगी सरकार पर भी धांधली के आरोप लगाते नजर आ रहे हैं.. आइए देखते हैं ऐसे ही कुछ रिएक्शन..

समाजवादी पार्टी के मनोज काका ने एक्स पर लिखा,

“योगी सरकार / पेपर लीक सरकार आज फिर हर बार की तरह यूपी के युवाओं के साथ धोखा हुआ और RO का पेपर लीक हो गया यूपी में भर्ती के नाम पर सिर्फ़ भ्रष्टाचार है ज़िम्मेदार कौन है ?”

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय ने एक्स पर पोस्ट किया,

“बाबा राज में यूपी नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक बार फिर पेपर लीक होने के साथ नम्बर वन बना..”

कांग्रेस के नेता अजय कुमार लालू ने पेपर लिखकर आरोप लगाते हुए एक्स पर लिखा कि,

“उप्र की “लीक सरकार” में एक और पेपर लीक की खबर है। सीएम के ज़ीरो टॉलरेंस की हवा निकल चुकी है। स्पष्ट है सरकार नाकाम है, निकम्मी है, नौजवान विरोधी है…

एक अन्य यूज़र ने लिखा, 411 पदों के लिए 11 लाख बच्चे एग्जाम में थे। वाबजूद इसके सुबह 3 बजे उठकर 100km दूर 2k रुपये फूंककर RO/ARO का एग्जाम देने जाते है । और पेपर 8 बजे ही लीक हो गया। शर्म आनी चाहिए सरकार को..

Exit mobile version