News Room Post

Orange And Yellow Alert Of Rain: दिल्ली और यूपी में बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने बताया और कहां-कहां झमाझम बरसेंगे बादल

Orange And Yellow Alert Of Rain: पहले भीषण गर्मी पड़ रही थी और लोग ये चर्चा कर रहे थे कि बारिश कब आएगी। अब बारिश ने जगह-जगह हाहाकार मचा रखा है। मौसम विभाग ने एक बार फिर तमाम जगहों के लिए भारी और बहुत भारी बारिश के बारे में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।

rain

नई दिल्ली। पहले भीषण गर्मी पड़ रही थी और लोग ये चर्चा कर रहे थे कि बारिश कब आएगी। अब बारिश ने जगह-जगह हाहाकार मचा रखा है। पूर्वोत्तर में असम समेत कई जगह बाढ़ आई हुई है। वहीं, अब मौसम विभाग ने अगले तीन दिन दिल्ली में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली से सटे एनसीआर के इलाकों में भी बादल झमाझम बरसेंगे। देश के अन्य 19 राज्यों में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की बात मौसम विभाग ने कही है।

मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून लगातार आगे बढ़ रहा है। पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मॉनसून पहुंचा है। इसके अलावा यूपी, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश पर मॉनसून पूरी तरह छाया है। अगले 2-3 दिन में मॉनसून के पूरे देश में पहुंच जाने की पूरी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के 46 जिलों में अगले 3 से 4 दिन भारी और अति भारी बारिश होगी। इन जिलों में से कई के लिए ऑरेंज, कुछ के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश होगी।

मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश, ओडिशा और तमाम राज्यों में मॉनसून की बारिश हो रही है। ये बारिश आगे भी जारी रहने वाली है। महाराष्ट्र के अलावा दक्षिण भारत के राज्यों में भी मॉनसून के कारण बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि ला नीना प्रभाव के कारण इस बार मॉनसून के दौरान औसत से ज्यादा बारिश होगी। मौसम विभाग ने बीते दिनों बताया था कि जून के महीने में औसत से 19 फीसदी कम बारिश हुई है, लेकिन जुलाई से सितंबर के अंत तक पूरे देश में झमाझम बारिश होगी। हर साल सितंबर के अंत में मॉनसून की वापसी के बाद भारत में बारिश का सिलसिला खत्म होता है।

Exit mobile version