News Room Post

Nuh Communal Violence: नूंह में सांप्रदायिक हिंसा का एक और आरोपी पुलिस की गोली लगने के बाद गिरफ्तार, ओसामा पर है आगजनी का आरोप

ARREST 12

नूंह। हरियाणा के नूंह में बीते दिनों विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की बृजमंडल यात्रा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा का एक और आरोपी मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया है। उसका नाम ओसामा है। पुलिस की गोली ओसामा के पैर में लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले नूंह पुलिस ने सांप्रदायिक हिंसा के 2 और आरोपियों को पकड़ा था। इनमें से एक को मुठभेड़ में गोली लगी थी। पुलिस के मुताबिक नूंह के साइबर क्राइम थाने के निरीक्षक विमल अपनी टीम को लेकर सांप्रदायिक हिंसा के आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। उनको ओसामा उर्फ पहलवान बारे में पता चला। फिरोजपुर नमक गांव से जब ओसामा उर्फ पहलवान आली मेव गांव जा रहा था, तो पुलिस टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की।

पुलिस के मुताबिक इसी दौरान मुठभेड़ हुई। जिसमें ओसामा को पैर में गोली लगी। ओसामा उर्फ पहलवान पर नल्हड़ में आगजनी करने का आरोप है। पुलिस ने दावा किया है कि मुठभेड़ के बाद ओसामा के पास से देसी कट्टा, खाली कारतूस और एक बाइक वगैरा बरामद की गई। जानकारी के मुताबिक ओसामा से उजीना नहर नाले के पास मुठभेड़ हुई। पुलिस ने जब ओसामा की फायरिंग का जवाब दिया, तो उसके पैर में गोली लग गई। अब उससे पूछताछ कर हिंसा में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश पुलिस करने वाली है। ये भी पता किया जाएगा कि सांप्रदायिक हिंसा की साजिश रचने में कौन-कौन शामिल रहा है।

वीएचपी की बृजमंडल यात्रा जब नल्हड़ शिव मंदिर से निकली, तो उसे घेरकर जमकर पथराव किया गया था। हिंसा में हरियाणा के 2 होमगार्ड समेत 5 लोग मारे गए थे। बाद में हिंसा गुरुग्राम और पलवल तक फैल गई थी। जिसमें एक मस्जिद के मौलवी की भी जान गई थी। पुलिस ने हिंसा के मामले में 60 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की है। अब तक पुलिस ने 285 आरोपियों को सांप्रदायिक हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version