News Room Post

Bajrang Punia: ‘हमारे नंबर ट्रैक किए जा रहे’, जंतर मंतर पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बजरंग पूनिया ने लगाए आरोप

नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। बीजेपी सांसद और WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए गए शोषण के आरोपों के बाद से ही लगातार खाप पंचायतों के साथ मिलकर देश के नामी पहलवान धरने पर बैठे हैं, लेकिन कोई रास्ता निकलता नजर नहीं आ रहा। सुप्रीम कोर्ट से कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन पहलवान तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। इस बीच जंतर मंतर पर प्रदर्शन में शामिल पहलवान बजरंग पूनिया काली पट्टी बांधे हुए नजर आए। बजरंग पूनिया ने और पहलवानों ने गुरुवार को इसे काला दिन बताया। इसके साथ ही बजरंग पूनिया ने सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हमारे फ़ोन नंबर ट्रैक किए जा रहे हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीजेपी सांसद और WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह के विरुद्ध कार्रवाई ना किए जाने का विरोध कर रहे पहलवान बजरंग पूनिया, गीता फोगाट, साक्षी मलिक के साथ ही और भी पहलवानों ने अपने माथे काली पट्टी को धारण किया। ये पट्टी सरकार के विरोध में थी, ये पट्टी बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने के विरोध में काले दिन को दर्शाने वाली थी। बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों ने जो आरोप लगाए हैं, वो बेहद गंभीर हैं। इनमें कई पहलवानों के साथ एक नाबालिग महिला पहलवान के साथ भी यौन शोषण के आरोप शामिल हैं।

गौर करने वाली बात ये है कि 11 मई को मीडिया के सामने बात करते हुए पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि ये काली पट्टियाँ हमने आज के दिन को काला दिवस के रूप में मानाने के लिए बांधी हैं। इसके साथ ही हमें पूरा यकीन है कि अन्याय और शोषण के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा देश हमारे साथ खड़ा है। हमारी लड़ाई सरकार के खिलाफ नहीं है, हमारी लड़ाई सिर्फ एक व्यक्ति के खिलाफ है। हमारा विरोध प्रदर्शन हर आने वाले दिन के साथ और मजबूत हो रहा है। नए नए लोग हमारे साथ इस लड़ाई में जुड़ रहे हैं।

Exit mobile version