News Room Post

वीडियो: GHMC चुनाव में BJP से मिली हार से परेशान ओवैसी, कहा- ‘मुझे भारतीय राजनीति का लैला बना दिया है’

Sudhanshu trivedi anjana om kashyap owaisi

नई दिल्ली। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के दमदार प्रदर्शन के चलते वहां असदुद्दीन ओवैसी अपने ही गढ़ में बेबस से नजर आए। उनकी पार्टी AIMIM इस बार इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रही। इस प्रदर्शन को देखते हुए असदुद्दीन ओवैसी अब काफी परेशान नजर आ रहे हैं और इसी बानगी टीवी चैनल्स के डिबेट में साफ दिखाई दे रहा है। एक निजी न्यूज चैनल में भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के साथ डिबेट में असदुद्दीन ओवैसी ने खुद को लेकर कहा कि, मुझे भारतीय राजनीति का लैला बना दिया गया है। दरअसल ओवैसी से सवाल किया गया था कि जैसा कि नगर निगम चुनाव के नतीजों से साफ है कि बहुमत किसी को नहीं मिला है, ऐसे में टीआरएस को जरूरत पड़ी तो साथ देंगे? इस पर ओवैसी ने कहा कि, मैं पहले भी बोल चुका हूं भारत की राजनीती का मुझे लैला बना दिया गया है और पूरे मजनू मेरे आसपास घूम रहे हैं।

अपनी बात रखते हुए ओवैसी ने भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी को भी मजनू बताया और खुद को लैला। उन्होंने टीआरएस को समर्थन देने के सवाल पर कहा कि, वक्त आने दीजिए, इस पर हम फैसला लेंगे।

दरअसल ओवैसी की पार्टी को 44 सीटें मिली हैं, ऐसे में साफ है कि, हैदराबाद नगर निगम में बिना गठबंधन के स्टैंडिंग कमिटी का गठन नहीं हो सकता है। अब हालत ये है कि, ओवैसी या तो भाजपा के साथ जाएं या फिर टीआरएस के साथ। बता दें कि, एआईएमआईएम ने 51 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 44 सीटों पर उसने जीत हासिल की है।

वहीं तेलंगाना में शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बांडी संजय कुमार ने कहा कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनावों में प्रचार के लिये अगर और समय रहता तो भाजपा 100 से ज्यादा वार्ड में चुनाव जीतती। तेलंगाना (Telangana) के विकास को लेकर TRS सरकार के साथ सहयोग के लिये तैयार है।

बता दें कि अमित शाह और योगी आदित्यनाथ जैसे बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने निगम के चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार किया था। दोनों ही नेताओं ने हैदराबाद में रोड शो किया था और असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा था।

Exit mobile version