News Room Post

Owaisi Slammed: असदुद्दीन ओवैसी ने अग्निवीर मसले पर हिंसा करने वालों से शांति की अपील करने से किया मना, यूजर्स बोले…

Owaisi

नई दिल्ली। ‘बिल्कुल नहीं बोलूंगा’, ‘हरगिज नहीं बोलूंगा’…यही बात बार-बार दोहराकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए। दरअसल, ओवैसी को न्यूज चैनल ‘आज तक’ ने इंटरव्यू के लिए बुलाया था। शो की एंकर अंजना ओम कश्यप उनसे तमाम मसलों पर सवाल कर रही थीं। इस बीच अंजना ने ओवैसी से सेना की अग्निवीर स्कीम पर सवाल पूछा। इस पर तिलमिलाए ओवैसी ने मोदी सरकार पर अपने चिर-परिचित अंदाज में हमला बोला। अंजना ने इस पर ओवैसी से कहा कि क्या वो लाइव शो में हुड़दंग कर रहे छात्रों से आगजनी न करने की बात कहेंगे? इस पर ओवैसी ने इससे साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में वो हंगामा और ट्रेनों को जला रहे छात्रों से ऐसा नहीं कहने वाले हैं।

ओवैसी से इस पर अंजना ने कहा कि फिर तो ये भी रिकॉर्ड में दर्ज होगा कि एक नेता ने हिंसा को रोकने के लिए कोई अपील करने से मना कर दिया। इस पर भी ओवैसी अपने रुख पर अड़े रहे और हिंसा करने वालों से शांति की अपील करने से मना कर दिया। बता दें कि ओवैसी हमेशा मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हैं। हर मसले को वो पीएम नरेंद्र मोदी से जोड़ देते हैं। ओवैसी की पूरी सियासत दरअसल मुस्लिम वोट पर टिकी है। इसी वजह से वो मोदी, आरएसएस, हिंदुत्व जैसे मुद्दों को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करते दिखते हैं।

अग्निवीर के खिलाफ हिंसा कर रहे उपद्रवी तत्वों से ऐसा न करने की अपील जब ओवैसी ने करने से इनकार कर दिया, तो इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। इस पर तमाम यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया। कई यूजर्स ने तो चैनल पर भी सवाल उठाए कि आखिर एक खास नेता को बार-बार क्यों वो अपनी स्क्रीन पर जगह देता है? नीचे आप पढ़ सकते हैं कि ओवैसी के इस रवैये पर यूजर्स का क्या कहना है…

Exit mobile version