News Room Post

Asaduddin Owaisi: ओवैसी के सरकारी बंगले का शीशा टूटा, जांच में जुटी पुलिस, सामने आई इस सच्चाई से मचा हड़कंप

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित सरकारी बंगले का शीशा टूटा हुआ मिला है। देखने से मालूम पड़ता है कि किसी ने पत्थरबाजी की है। केयर टेकर रोहित की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रोहित के मुताबिक, उसने रविवार शाम पांच बजे बंगले का शीशा टुटा हुआ देखा था। इसके बाद उसे करीब से देखा तो मालूम पड़ा कि किसी ने पत्थरबाजी की है। वहीं रोहित से जब पुलिस ने पूछा कि आपको शीशा तोड़े जाने की जानकारी कैसे मिली? तो इस पर उसने कहा कि, ‘कुत्ता तेज-तेज भोंक रहा था, तो इस पर मुझे कुछ संदिग्ध गतिविधि होने का अंदेशा हुआ। जिसके बाद मुझे मालूम पड़ा कि शीशा टूटा हुआ है’। फिलहाल, पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद जांच तेज कर दी है। डीसीपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

उधर, मामले में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतते हुए बंगले के आसपास सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त कर दिए गए हैं। हालांकि, सभी गतिविधियों की जानकारी के लिए बंगले में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस अब इन कैमरों को भी खंगाल सकती है, ताकि किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकें।

बहरहाल, अब आगामी दिनों में पुलिस इस मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिए कि यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब ओवैसी के बंगले पर पथराव किया गया हो, बल्कि इससे पहले भी उनके बंगले पर पथराव की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अब तक चार मर्तबा ओवैसी के बंगले में पथराव की घटना सामने आ चुकी हैं। फिलहाल, इस ताजा घटना की पुलिस जांच कर रही है।

Exit mobile version