News Room Post

Oxygen Audit Report: ऑक्सीजन ऑडिट रिपोर्ट ने खोली पोल तो विक्टिम कार्ड प्ले करने लगे अरविंद केजरीवाल, लोगों ने लगा दी क्लास

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एक कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में दिल्ली में मांग से 4 गुना ज्यादा ऑक्सीजन की डिमांड का दावा किया तो अरविंद केजरीवाल को समझ में ही नहीं आया कि इसका जवाब कैसे दें। इसके बाद अरविंद केजरीवाल पर भाजपा और अन्य पार्टियां हावी हो गईं तो केजरीवाल के लिए परेशानी और बढ़ गई। अरविंद केजरीवाल की तरफ से उनके बचाव के लिए सामने आए मनीष सिसोदिया जिन्होंने इस पूरी रिपोर्ट को उसी तरह से फर्जी बताया जैसे अरविंद केजरीवाल दूसरे को झूठा और अपने झूठ को सच बताकर पेश करते हैं। इसके लिए उन्होंने रिपोर्ट बनाने वाले से बात करने का दावा तक कर दिया। लेकिन उनकी यह चाल भी नहीं चली क्योंकि विपक्ष सबूतों के साथ खड़ा था। दिल्ली सरकार के वकील द्वारा मेल के जरिए भेजी गई ऑक्सीजन ऑडिट रिपोर्ट को सबके सामने रख दिया गया। आपको इसके साथ यह भी याद होगा कि जिस दिन सुप्रीम कोर्ट ने इस ऑक्सीजन ऑडिट पैनल का गठन किया गया था उसी दिन से दिल्ली में ऑक्सीजन की मांग घट गई थी और केजरीवाल सरकार कहने लगी थी हमारी मांगे पूरी हो रही है बाकि के ऑक्सीजन को कई अन्य राज्यों में भेजा जा सकता है।

अब जब दिल्ली के मुखिया की समझ में कुछ भी नहीं आया को वह पुराने ढर्रे पर उतर आए और विक्टिम कार्ड प्ले करने लगे। सीएम केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा,’ मेरा गुनाह-मैं अपने 2 करोड़ लोगों की सांसों के लिए लड़ा. जब आप चुनावी रैली कर रहे थे, मैं रात भर जग कर Oxygen का इंतज़ाम कर रहा था. लोगों को ऑक्सिजन दिलाने के लिए मैं लड़ा, गिड़गिड़ाया. लोगों ने ऑक्सिजन की कमी से अपनों को खोया है. उन्हें झूठा मत कहिए, उन्हें बहुत बुरा लग रहा है।


लेकिन केजरीवाल की यह दलील सोशल मीडिया पर जनता को पसंद नहीं आई और लोगों ने अपने गुस्से का इजहार सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट पर जवाब देकर किया। लोगों ने स्पष्ट तौर पर केजरीवाल को कह दिया कि उनका यह विक्टिम कार्ड इस बार नहीं चलने वाला है क्योंकि इस बार बात सांसों की लड़ाई की थी और राजनीतिक फायदे के लिए केजरीवाल की सरकार ने हजारों की जान ले ली।

लोग यह तक कहने लगे हैं कि केजरीवाल उन सभी राज्यों में हुई मौत के जिम्मेदार हैं जहां के ऑक्सीजन की कटौती कर केंद्र सरकार ने दिल्ली को अतिरिक्त ऑक्सीजन मुहैया कराई थी।

केजरीवाल की खुली पोल तो बचाव में आए सिसोदिया, सबूत के साथ मिला जवाब पहले इस रिपोर्ट को पढ़िए

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार एक बार विवादों में घिर गई है। दरअसल कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) के दौरान दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने ऑक्सीजन की जरूरत को बढ़ा-चढ़ाकर बताया है। दिल्ली सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 4 गुना ज्यादा से अधिक ऑक्सीजन की मांग की। ये कहना है सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट का है। वहीं अब दिल्ली में ऑक्सीजन रिपोर्ट को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। इसी कड़ी में इस मामले को लेकर भाजपा ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार पर हमला बोला। पात्रा ने कहा कि, ऑक्सीजन को लेकर जिस तरह की राजनीति अरविंद केजरीवाल सरकार ने किया आज उसका पर्दाफाश हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने एक ऑक्सीजन ऑडिट पैनल स्थापित किया था। उस पैनल की रिपोर्ट कहती है कि दिल्ली सरकार द्वारा ऑक्सीजन की जरूरत 4 गुना बढ़ाकर दिखाई गई थी।

पात्रा ने आगे कहा, अरविंद केजरीवाल के इस झूठ के कारण 12 ऐसे राज्य थे जो अपने ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर प्रभावित हुए क्योंकि सभी जगहों से ऑक्सीजन काटकर दिल्ली भेजना पड़ा। अरविंद केजरीवाल कह रहे थे उनको बहुत ऑक्सीजन की आवश्यकता है। अरविंद केजरीवाल ने ये जघन्य अपराध किया है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, 100% विज्ञापन और जीरो प्रतिशत कोविड मैनेजमेंट, इस फार्मूला पर अरविंद केजरीवाल जी काम कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल जी ने 1,000 करोड़ रुपये केवल विज्ञापन पर खर्च किये हैं। सबसे बड़ी बात अरविंद केजरीवाल जी ने ऑक्सीजन को लेकर 4 गुना झूठ बोला है। उन्होंने कहा, दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन के कारण कई लोगों ने अपनी जान गंवाई, इसके लिए अरविंद केजरिवाल जी जिम्मेदार हैं। हम आशा करते हैं सर्वोच्च न्यायालय में वो जिम्मेदार ठहराए जाएंगे और जो अपराध उन्होंने किया है, उसके लिए उन्हें दंडित किया जाएगा।

भाजपा के हमलावर होने पर अपनी सरकार का बचाव करने आए मनीष सिसोदिया

इस रिपोर्ट के सार्वजनिक हो जाने और सोशल मीडिया पर केजरीवाल सरकार के खिलाफ लगातार जारी बयानबाजी के बीच अपनी सरकार का बचाव करने मनीष सिसोदिया आए। सियोदिया ने सरकार का बचाव करते हुए ऑक्सीजन ऑडिट रिपोर्ट को ही गलत बता दिया।


मनीष सिसोदिया ने कहा है कि ऑक्सीजन पर कोई ऑडिट रिपोर्ट नहीं आई है। ना तो ऑडिट कमेटी ने रिपोर्ट को अप्रूवल दिया है, ना ही कमेटी के किसी सदस्य ने रिपोर्ट पर दस्तखत किए हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा कि कमेटी के कई सदस्यों से उनकी बातचीत हुई है और किसी ने भी ऐसी किसी रिपोर्ट की बात को स्वीकार नहीं किया है।

सिसोदिया ने कहा, ”दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर भाजपा एक तथाकथित रिपोर्ट के हवाले से लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गाली दे रही है, लगातार  भाजपा के बड़े बड़े नेता मीडिया में आकर अरविंद केजरीवाल को गाली दे रहे हैं। एक तथाकथित रिपोर्ट बताई जा रही है कि दिल्ली में जब कोविड का पीक था तो ऑक्सीजन की कमी नहीं थी और ऑक्सीजन की रिपोर्ट बढ़ाचढ़ाकर दिखाई जा रही थी। उस रिपोर्ट का सच सामने रखता हूं और सच ये है कि ऐसी कोई रिपोर्ट है ही नहीं। भाजपा के नेता जिस रिपोर्ट के हवाले से अरविंद केजरीवाल को गाली दे रहे हैं वैसी कोई रिपोर्ट एग्जिस्ट ही नहीं करती, भाजपा झूठ बोल रही है।”

उन्होंने कहा, ”सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन मामले की सुनवाई के दौरान एक ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी बनाई। हमने ऑक्सीजन कमेटी के सदस्यों ने बात की, उन्होंने कहा है कि उन्होंने कोई ऐसी रिपोर्ट साइन ही नहीं की तो फिर यह कैसी रिपोर्ट है और कहां से आई। मैं भाजपा के नेताओं को कहूंगा कि ठंडे दिमाग से सोचकर देखें कि भइया रिपोर्ट कहां है जिसके आधार पर वे चिल्ला रहे हैं। क्या कोई ऐसी रिपोर्ट है ऑडिटिंग कमेटी की जिसको सदस्यों ने अप्रूव किया हो। लाइए वो रिपोर्ट कहां है। झूठ की इंतेहा होती है। भाजपा झूठ और मक्कारी के चरम पर पहुंच गई है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, ऐसे मामलों में इस तरह के षडयंत्र ठीक नहीं हैं।”

इसके तुरंत बाद भाजपा ने सबूतों के साथ खोल दी मनीष सिसोदिया के झूठ की पोल

इस रिपोर्ट के झूठा बताने पर भाजपा के सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि जब सबको एकजुट होकर महामारी के खिलाफ लड़ना थी तब घबराहट क्यों पैदा की गई? 279 मीट्रिक टन की जरूरत थी तब क्यों बोला गया कि 1100 मीट्रिक टन की जरूरत है? आपने निजी अस्पतालों को क्यों कहा कि अपनी मांग बढ़ाकर केंद्र को बताइये।

इसके साथ ही भाजपा के एक नेता हरीश खुराना ने भी केजरीवाल सरकार के झूठ की पोल खोलते हुए कहा कि तुम्हारे अपने वकील ने तुम्हारी सरकार को 22 जून को रिपोर्ट मेल से दी थी। ऐसे में दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत के जिम्मेदार तुम हो।

इसी मामले पर संबित पात्रा ने ट्वीट कर सिसोदिया को रिपोर्ट की कॉपी टैग की और कहा कि इस रिपोर्ट को ध्यान से पढ़िए। सिसोदिया जी आप इस रिपोर्ट का 7वां पाराग्राफ पढ़िए। ऐसे में मनीष सिसोदिया आप अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते।

इसके साथ ही मेल के द्वारा भेजी गई रिपोर्ट की कॉपी की स्क्रीनशॉट भी संबित पात्रा ने लगा दी थी।

Exit mobile version