News Room Post

Kk Aggarwal : वेंटिलेटर पर हैं पद्मश्री डॉ केके अग्रवाल, सेहत स्थिर, परिवार वालों ने दिया अपडेट

Kk Aggarwal : देश के मश्हूर कार्डियोलॉजिस्ट (Cardiologist) डॉ. केके अग्रवाल (Dr. KK Aggarwal) की तबीयत में फिलहाल कोई सुधार नहीं है। अभी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। ये जानकारी उनके परिजनों ने दी है।

kk agarwal

नई दिल्ली। देश के मश्हूर कार्डियोलॉजिस्ट (Cardiologist) डॉ. केके अग्रवाल (Dr. KK Aggarwal) की तबीयत में फिलहाल कोई सुधार नहीं है। अभी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। ये जानकारी उनके परिजनों ने दी है। बता दें कि एम्स (AIIMS) में भर्ती डॉ अग्रवाल का कोरोना (Corona) पॉजिटिव होने के बाद से इलाज चल रहा है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।

डॉ. अग्रवाल के परिजनों की ओर से एक ब्यान जारी किया गया है। जिसमें उन्होंने अनुरोध करते हुये कहा है कि हमने नोटिस किया है कि डॉ के के अग्रवाल के स्वास्थ्य के बारे में निराधार अफवाह फैलाई जा रही हैं जिसके कारण उनके परिवार और शुभचिंतकों को बहुत परेशानी हुई है।

डॉ के परिवार के बयान के मुताबिक, ”आपको सूचित किया जाता है कि हालांकि डॉ. अग्रवाल इस समय कोविड-19 संक्रमण से गंभीर रूप से जूझ रहे हैं। लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है और उनकी हालत स्थिर है। आपसे अनुरोध है कि ऐसी किसी भी अफवाह पर विश्वास करने या साझा करने से बचें और उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करें।”

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही पद्मश्री डॉ केके अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गईं और अब वो होम आइसोलेशन में है।

डॉ अग्रवाल की बुधवार को ज्यादा तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया। उसके बाद से हालत में कोई सुधार नहीं देखा गया है। कहा तो ये भी जा रहा है कि वो कोरोना की दोनों वैक्सीन भी लगवा चुके हैं, बावजूद इसके उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।

Exit mobile version