News Room Post

Bipin Rawat Passes Away: CDS बिपिन रावत के निधन से पाकिस्तान में भी शोक की लहर, सेनाध्यक्ष जनरल बाजवा ने ट्वीट कर लिखा ये मैसेज

bipin rawat

नई दिल्ली। आज का दिन प्रत्येक देशवासी के लिए मनहूस भरा रहा है। तमिलनाडु के नीलगिरी कुन्नूर जिले में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। जिसमें जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे। बता दें कि हेलीकॉप्टर क्रैश में जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोग जिंदगी की जंग हार गए। जनरल बिपिन रावत समेत 13 अन्य लोगों की मौत की पुष्टि भारतीय वायुसेना की तरफ से की जा चुकी है। बिपिन रावत की असामायिक निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय गृह मंत्री, रक्षा मंत्री समेत अन्य लोगों ने दुख जताया है। वहीं, भारतीय वायुसेना ने इस पूरे मसले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही इस हादसे के पीछे की वजह जानने के लिए जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। वहीं, अब खबर है कि जहां एक तरफ पूरे देश जनरल रावत के निधन से दुखी है, तो वहीं पाकिस्तान में भी शोक की लहर है। पाकिस्तान की तरफ से किया गया एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया गया है।

बता दें कि पाकिस्तानी सेना की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि, जनरल नदीम रजा, सीजेसीएससी और जनरल कमर जावेद बाजवा, सीओएएस ने #सीडीएस जनरल #बिपिन रावत, उनकी पत्नी की दुखद मौत और भारत में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बहुमूल्य जीवन की हानि पर शोक व्यक्त किया। वहीं, जनरल बिपिन रावत के निधन पर समस्त देश दुखी है। उनके निधन को लेकर पूरे देश में सनसनी मच चुकी है। उनके निधन ने देश के सैन्य बल को अपूरणीय क्षति हुई है। सैन्य परिवार से आने वाले जनरल बिपिन रावत को देश का पहला सीडीएस  के पद पर विराजमान होने का गौरव प्राप्त था।

बता दें कि उनके निधन की खबर लगते ही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ ने चल रही कैबिनेट बैठक को बीच में छोड़कर ही उनके परिवार से मुखातिब होने के लिए  पहुंचा। वे कल संसद में इस संदर्भ में सदन में बयान जारी करेंगे। हालांकि, अभी तक किसी भी सैन्य हलकों व राजनीतिक हलकों की तरफ से कोई भी ऐसी अधिकृत्य प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इस घटना के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम  6 बजे सीसीएस की बैठक की थी। जिस पर क्या कुछ चर्चा हुई है। इसे लेकर अभी अंतिम तौर पर कुछ भी कहना मुश्किल है। वहीं कुन्नूर हादसे में हेलीकॉप्टर क्रैश को लेकर वायुसेना की तरफ से जांच किया जा चुका है।

Exit mobile version