नई दिल्ली। भारतीय सेना के द्वारा आतंकियों पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाने का प्रयास किया था। पाकिस्तान ने गोल्डन टैंपल पर हमले के मकसद से मिसाइल छोड़ी थी, हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने वक्त रहते पाकिस्तानी मिसाइलों को हवा में ही ध्वस्त कर दिया था। भारतीय सेना की ओर से इस संबंध में जानकारी देते हुए डेमो दिखाया है कि किस तरह से पाकिस्तानी हमलों को विफल किया गया। डेमो में पाकिस्तानी मिसाइलों के मलबे को भी दिखाया गया है।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Amritsar, Punjab: Major General Kartik C Seshadri, GOC, 15 Infantry Division says "After repeated defeats, Pakistan military is unable to face Indian military in conventional operations. It has conveniently outsourced its military tasks to proxies and terrorists. Pak… <a href=”https://t.co/UxxiVAFZc5″>pic.twitter.com/UxxiVAFZc5</a></p>— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1924324220713963918?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 19, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
मेजर जनरल कार्तिक सी. शेषाद्रि ने बताया कि पाकिस्तानी सेना के पास कोई फिक्स टारगेट नहीं था इसलिए हमने अनुमान लगाया कि वे आर्मी बेस समेत, धार्मिक स्थलों और शहरों को निशाना बना सकते हैं। इस लिस्ट में स्वर्ण मंदिर सबसे प्रमुख था। हमने गोल्डन टेंपल को पूरा एयर डिफेंस कवर देने के लिए अतिरिक्त आधुनिक हथियार जुटाए। 8 मई की सुबह अंधेरा होने से पहले पाकिस्तान ने मानव रहित हवाई हथियारों, ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलों के जरिए बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया। भारतीय सेना इस हमले के लिए पहले से ही पूरी तरह तैयार थी। हमारे बहादुर और सतर्क सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना के हमलों को विफल कर दिया। साथ ही स्वर्ण मंदिर की ओर टारगेट करने वाले सभी ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही ध्वस्त कर दिया।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Amritsar, Punjab: Indian Army shows debris of Pakistan-launched missiles that were intercepted and taken down by Indian Air Defence systems. <a href=”https://t.co/dxH1mDOpHU”>pic.twitter.com/dxH1mDOpHU</a></p>— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1924304972427985305?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 19, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
भारतीय सेना ने एक डेमो भी दिखाया कि किस तरह से आकाश मिसाइल प्रणाली, एल-70 एयर डिफेंस गन सहित भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने स्वर्ण मंदिर और अन्य जगहों पर मिसाइल और ड्रोन हमलों को विफल किया। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सैन्य बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी भी मारे गए हैं।