News Room Post

Seema Haider: फिर गिरफ्तार हो सकती है पाकिस्तान से आई सीमा हैदर, जानिए किस तरह पैसे जुटाकर पहुंची नोएडा में प्रेमी सचिन के पास

Seema Haider

नोएडा। 4 बच्चों के साथ दुबई और नेपाल के रास्ते यूपी के नोएडा पहुंची पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर एक बार फिर गिरफ्तार की जा सकती है। उसे अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तारी का सामना करना पड़ सकता है। सूत्रों के मुताबिक सीमा हैदर से यूपी एटीएस की पूछताछ खत्म हो गई है। अभी तक की पूछताछ के बाद ऐसा नहीं लग रहा कि वो पाकिस्तान के लिए जासूसी के इरादे से भारत आई थी। फिर भी जांच जारी है। सीमा हैदर का मामला केंद्रीय गृह मंत्रालय की नजर में भी है। वहां से निर्देश मिलने के बाद सीमा को पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाएगा।

सीमा हैदर बीते दिनों बच्चों के साथ नोएडा आई थी। उसका कहना था कि नोएडा के सचिन से पबजी खेलते वक्त उसे प्यार हो गया। जांच में पता चला है कि सीमा हैदर का पति अभी खाड़ी देश में है। वहां से जो रकम सीमा को उसका पति भेजता था, उसे वो बचाती थी। हर महीने 25000 रुपए बचाकर और फिर 2 लाख की कमेटी खोलकर सीमा हैदर ने कुछ पैसा इकट्ठा किया। उसके ससुर से भी कुछ रकम मिली थी। इन्हीं रकम से सीमा हैदर ने पाकिस्तान में 12 लाख रुपए की कीमत का मकान लिया था।

पूछताछ में ये जानकारी यूपी एटीएस को मिली कि भारत आकर सचिन के साथ रहने के लिए सीमा ने अपना वो मकान बेच दिया और रकम इकट्ठा करने के बाद खुद और बच्चों का पासपोर्ट बनवाया। फिर एक बार वो नेपाल आकर सचिन से मिली। वहां दोनों होटल में रहे। सीमा हैदर बाद में बच्चों के साथ दुबई गई और वहां से नेपाल पहुंच गई। फिर नेपाल से बस पकड़कर वो लखनऊ होते हुए नोएडा आई। जहां सचिन ने उसे रिसीव किया और एक किराए के घर में पहले रखा। फिर सचिन ने अपने पिता से बात की। उसके पिता ने जब सीमा हैदर से बात की और उसे बहू बनाना मंजूर किया, तो सचिन के साथ बच्चों समेत सीमा उसके घर पर आकर रहने लगी।

Exit mobile version