नई दिल्ली। बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों को लेकर और अपने चमत्कारों को लेकर खासा चर्चित हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने दरबार में जिस तरह से चुटकियों में भूत प्रेतों को भगाते हैं और बिना पूछे लोगों के राज बता देते हैं उसे उनकी लोकप्रियता भारत ही नहीं बल्कि दूसरे देशों तक पहुंच गई है। धीरेंद्र शास्त्री अपने चमत्कारों के अलावा अपने उन बयानों को लेकर भी खासा लाइमलाइट में रहते हैं जिनमें उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही है। एक नहीं बल्कि कई बार धीरेंद्र शास्त्री ये कह चुके हैं कि वो भारत को हिंदू राष्ट्र बना कर रहेंगे। धीरेंद्र शास्त्री युवाओं से भी अपील करते रहे हैं कि अगर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है तो उन्हें प्रयास करने होंगे…
जब से धीरेंद्र शास्त्री द्वारा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही गई है तभी से राजनीतिक दलों की रूचि भी उनकी तरफ जाग गई है। अब तक कई राजनीतिक दलों के लोग उनके दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच चुके हैं। वैसे तो पंडित धर्मेंद्र शास्त्री हमेशा से ही हंसते खिलखिलाते रहते हैं लेकिन इस बार उनका गुस्सा देखने को मिला है।
दरअसल, जब शनिवार को एक पत्रकार द्वारा उनसे पूछा गया कि क्या आप शादी करेंगे?…तो इस पर धीरेंद्र शास्त्री का रूख थोड़ा बदल जाता है और वो गुस्से में बोलते हैं कि ‘ये बड़ा पुराना और घिसा पिटा सवाल है…क्यों तुले हो हमारे ऊपर।’ आगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री पत्रकार को जवाब देते हुए कहते हैं कि “हमारी शादी जब होगी तब होगी…इतनी जल्दबाजी में तो हमें भी नहीं है, जिसकी शादी होनी है उन्हें जल्दबाजी होनी चाहिए और मुझे ये लगता है कि तुम लोग ऐसे नहीं मानोगे…हमें तुम सभी मुझे घोड़ी पर चढ़ा कर ही मानोगे।” इसके आगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री थोड़ा शांत हो जाते हैं और फिर मुस्कुराते हुए पत्रकार से कहते हैं कि ” हमारी शादी बहुत जल्दी होगी, हम साधु नहीं है हम भी मानव है आप जैसे। हम सिर्फ हनुमानजी के भक्त हैं। ऐसे में हमारी शादी पक्की है। आप भी अपना सूट तैयार रखें।”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर सवाल किए गए हो। इससे पहले भी उनकी शादी को लेकर कई तरह की अफवाह उड़ चुकी हैं। कई बार दूसरी कथावाचकों के साथ भी उनके नाम को जोड़ा गया है और कहा गया है कि वो कथावाचक के साथ ही शादी करेंगे। हालांकि धीरेंद्र शास्त्री द्वारा इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।