News Room Post

Gujarat: गुजरात में चलती ट्रेन में आग लगने से मची अफरातफरी, सभी यात्री सुरक्षित

नई दिल्ली। गुजरात के भरूच में मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है। मंगलवार शाम 5:30 बजे हुए इस हादसे में, चलती ट्रेन के डिब्बे में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसा भरूच और अंकलेश्वर के बीच सिल्वर ब्रिज के पास हुआ, जहां इंजन से सटे एक डिब्बे में अचानक धुआं निकलने लगा।

आग लगने के तुरंत बाद ट्रेन में सवार यात्रियों ने घबराहट में ट्रेन से उतरना शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही भरूच फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गई। अग्निशमन विभाग और ट्रेन कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़े हादसे को टाला जा सका। ट्रेन को भरूच स्टेशन पर लाकर पूरी जांच के बाद दोबारा रवाना किया गया।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मुंबई से अमृतसर जा रही इस एक्सप्रेस ट्रेन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। ट्रेन के कर्मचारियों ने घटना की जानकारी भरूच फायर ब्रिगेड को दी, और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया। यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया और ट्रेन के अन्य डिब्बों में बिठाकर यात्रा को बहाल किया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता और तुरंत एक्शन के कारण बड़ा हादसा टल गया।

पिछले दिनों भी हुआ था ऐसा हादसा

इससे पहले 10 नवंबर को ऊंचाहार एक्सप्रेस में इटावा स्टेशन के पास भी एक ऐसी घटना घटी थी, जिसमें शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। घटना के दौरान यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों ने मिलकर आग पर काबू पाया था।

 

 

Exit mobile version