News Room Post

Bihar: लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करना पप्पू यादव को पड़ा महंगा, पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। जन अधिकार पार्टी (JAP)के अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। खबरों के मुताबिक लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करना पप्पू यादव को महंगा पड़ गया है। जानकारी के मुताबिक पप्पू यादव पर बगैर पास के घूमने का आरोप है। मंगलवार की सुबह पप्पू यादव के पटना स्थित आवास पर टाउन डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम पहुंची जिसके बाद उनको हिरासत में ले लिया और उसके बाद उनकी गिरफ्तारी की भी पुलिस ने पुष्टि कर दी।

इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से दी है। पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा, मुझे गिरफ्तार कर पटना के गांधी मैदान थाना ले आया है।

उल्लेखनीय है कि पप्पू यादव ने कुछ दिन पूर्व सांसद मद से खरीदे गए एंबुलेंस के बेकार पड़े होने को लेकर खुलासा किया था। उन्होंने खुद उस स्थल पर पहुंचकर एंबुलेंसों की तस्वीर ली थी। इसके बाद बिना अनुमति के सामुदायिक भवन में अपने समर्थकों के साथ जाने और एंबुलेंस में तोड़फोड़ किए जाने के खिलाफ पप्पू यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

Exit mobile version